Kanpur में ट्रेन पलटाने की साजिश का मामला: ATS ने की जांच-पड़ताल, कई लोगों से की पूछताछ

Kanpur में ट्रेन पलटाने की साजिश का मामला: ATS ने की जांच-पड़ताल, कई लोगों  से की पूछताछ

कानपुर, अमृत विचार। बुधवार सुबह बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पश्चिमी किनारे पर पांच किलो वाला खाली गैस सिलेंडर रेलवे लाइन के बीचों-बीच में पड़ा मिला था। जीआरपी को एक धमकी भरा लेटर भी मिला।

ट्रेन पलटाने की साजिश की आशंका के चलते जांच के लिए एटीएस समेत अन्य जांच एजेंसियां मामले में सक्रिय हो चुकी हैं। ATS की एक टीम गुरुवार को जांच पड़ताल करने पहुंची। एटीएस के एक्सपर्ट सर्विलांस की मदद से रेलवे ट्रैक किनारे लैपटॉप लेकर घंटों जांच-पड़ताल में जुटे रहे। कई लोगों से मामले में पूछताछ की। 

बता दें, इससे पहले भी इसी रेलवे ट्रैक पर भरा हुआ गैस सिलेंडर और पेट्रोल बम रखकर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की साजिश की गई थी। ऐसे में, जांच एजेंसियां  मामले को गंभीरता से देख रही हैं। पुरानी कड़ियों को जोड़कर दोबारा जांच शुरू की गई है। आसपास के CCTV खंगाले गए हैं। कई लोगों से बात करके बयान भी दर्ज किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- मेथनॉल से अब चार पहिया वाहन चलाने की तैयारी: IIT Kanpur का बाइक पर प्रयोग रहा सफल, अनेकों होंगे फायदे...