रामपुर : मोदी ग्लोबल में प्रवचन देंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पुलिस महकमा सक्रिय

रामपुर : मोदी ग्लोबल में प्रवचन देंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पुलिस महकमा सक्रिय

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।

रामपुर,अमृत विचार। मोदीपुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन गुरुवार की दोपहर बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंच रहे हैं। जोकि लोगों को प्रवचन सुनाएंगे। जिसको लेकर पिछले दिनों से तैयारियां चल रही थीं। उनके आने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। इसके अलावा दयावती मोदी एकेडमी का स्टॉफ भी सक्रिय हो गया है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईवे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

टीआई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में करीब आधे घंटे के बाद हवाई पट्टी पर उतरेंगे। उसके बाद वाहनों से बाईपास होते हुए मोदी ग्लोबल पहुंचेगे। बताया कि पूर्वाह्न 11:05 बजे  तक उनकी कोई लोकेशन नहीं मिली है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : आंगनबाड़ी केंद्र और आठवीं तक के स्कूलों में 14 तक अवकाश, ठंड के चलते डीएम का आदेश



ताजा समाचार