बरेली: दलालों से रहें सावधान, रुपये मांगने पर न दें जानकारी

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के नाम पर भी दलालों की शिकायत मिली हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन और डूडा कार्यालय अलर्ट हो गया है। परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल ने बताया कि यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है। लाभार्थी विभाग द्वारा लगाए गए कर्मियों की पहचान करें और आईडी देखकर उन्हीं से योजना की जानकारी प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा से मनोज सक्सेना नामांकन कराने पहुंचे, लखनऊ तक मची खलबली
आवास का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की धनराशि किसी को न दें। यदि कोई व्यक्ति आवास का लाभ दिलाए जाने हेतु धनराशि की मांग करता है तो डूडा कार्यालय, संबंधित नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत कार्यालय में सूचित करें। कहा जिन लाभार्थियों ने आवेदन किए हैं उनकी डीपीआर स्वीकृत न होने के कारण तृतीय किस्त की धनराशि अवमुक्त नहीं हो सकी है। पैसा मिलते ही लाभार्थियों को धनराशि खाते में अवमुक्त कर दी जायेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: नहीं आ रहा पर्ची का मैसेज, कैसे करें गन्ना सप्लाई