बरेली: भाजपा से मनोज सक्सेना नामांकन कराने पहुंचे, लखनऊ तक मची खलबली

बरेली: भाजपा से मनोज सक्सेना नामांकन कराने पहुंचे, लखनऊ तक मची खलबली

बरेली, अमृत विचार। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव के लिए अभी भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है लेकिन फिर भी सोमवार को भाजपा नेता मनोज सक्सेना एडवोकेट ने बतौर पार्टी प्रत्याशीपत्र दाखिल कर दिया। यह खबर आम हुई तो भाजपा में लखनऊ तक खलबली मच गई। हालांकि त्रुटियों की वजह से मनोज सक्सेना का परचा अस्वीकृत हो गया। अब पार्टी उन्हें नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नहीं आ रहा पर्ची का मैसेज, कैसे करें गन्ना सप्लाई

मनोज सक्सेना काफी दिनों से बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी हाईकमान से उनकी ओर से टिकट की भी मांग की जाती रही है। हालांकि पार्टी हाईकमान की ओर से अभी टिकट की घोषणा नहीं की गई है। इस सीट के लिए डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त का टिकट पक्का होने की चर्चा पार्टी में जरूर जोर पकड़ती रही है। इस बीच मनोज सक्सेना ने शुक्रवार को चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। एक पत्र भी जारी किया जिसमें खुद को वरिष्ठ भाजपा नेता बताते हुए शनिवार को नामांकन कराने की बात कही गई थी।

घोषणा के मुताबिक शनिवार को मनोज सक्सेना कमिश्नरी स्थित आयुक्त न्यायालय कक्ष में नामांकन कराने पहुंचे। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर संयुक्ता समद्दार के समक्ष बतौर भाजपा प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया लेकिन कई त्रुटियां होने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन पत्र उन्हें वापस कर दिया और कमियां ठीक कराकर सोमवार को दाखिल करने के लिए कहा। उधर, जैसे ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को मालूम हुआ कि मनोज सक्सेना खुद को भाजपा प्रत्याशी बताकर नामांकन कराने पहुंचे हैं तो बरेली से लेकर लखनऊ तक खलबली मच गई। नामांकन पत्र अस्वीकृत होने की खबर आने के बाद राहत की सांस ली गई।

मनोज सक्सेना ने बताया कि भाजपा ने अभी किसी के टिकट की घोषणा नहीं की है। उनका नाम भी हाईकमान तक पहुंचा हुआ है। युवा भी चाहते हैं कि इस बार एमएलसी स्नातक चुनाव में किसी युवा चेहरे को ही उतारा जाए, इसीलिए उन्होंने चुनाव लड़ने की तैयारी की है। उन्होंने बताया कि उनके नामांकन पत्र में कुछ कमियां थीं। दोपहर को 2.50 बजे का भी समय हो चुका था। अब वह सोमवार को नामांकन कराएंगे।
महानगर अध्यक्ष बोले, मनोज को नोटिस देंगे

भाजपा के महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा ने बताया कि अभी टिकट की घोषणा नहीं हुई है। मनोज सक्सेना ने पार्टी के विरुद्ध जाकर सिंबल का प्रयोग किया है जो गलत है। वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी नहीं हैं। रविवार को भाजपा महानगर के प्रभारी पंकज गुप्ता बरेली आ रहे हैं, उनके समक्ष यह मामला रखने के बाद मनोज सक्सेना को नोटिस जारी होगा। भाजपा के सिंबल का दुरुपयोग होने नहीं देंगे। महानगर प्रभारी को फोन पर पूरी बता बता दी है। उधर, चर्चा है की मनोज सक्सेना से किसी नेता ने टिकट दिलाने का वादा किया है। इसीलिए उन्होंने अपने पर्चे पर भाजपा के सिंबल का इस्तेमाल कर लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: आंवला में छापेमारी के दौरान 4 नर्सिंग होम सील, मचा हड़कंप

 

 

ताजा समाचार