Imran Khan ने PM शहबाज शरीफ समेत तीन पर लगाया अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप, सशक्त निकाय से किया जांच का आग्रह

Imran Khan ने PM शहबाज शरीफ समेत तीन पर लगाया अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप, सशक्त निकाय से किया जांच का आग्रह

लाहौर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और सेना की ‘ब्लैक सीप’ पर उनकी हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप लगाते हुए सशक्त निकाय से जांच का आग्रह किया है।

 खान ने गुरुवार को अपने ज़मान पार्क निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने सम्बोधन में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से एक मजबूत जांच दल का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह जिन पर आरोप लगा रहे वे वर्तमान में शीर्ष पदों पर आसीन हैं और उन्हें न्याय नहीं मिलने देंगे। पूर्व प्रधानमंत्री ने वजीराबाद में उन पर हुए हमले की जांच कर रहे पैनल के बारे में कहा, “संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के कामकाज में बाधा पैदा करने के बाद मुझे न्याय मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।” 

खान ने कुछ शक्तिशाली लोगों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ, प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जिनके बारे में उन्होंने आरोप लगाये हैं वे अतिरिक्त-न्यायिक हत्याओं के लिए भी जाने जाते हैं और गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह उनकी हत्या की साजिश में लिप्त थे। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “यह बहुत गंभीर और चिंताजनक बात है कि देश के रक्षक साजिश में शामिल हो गए हैं। 

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कल कहा कि  इमरान खान की विनाशकारी नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। औरंगजेब ने एक संवाददाता सम्मेलन में पीटीआई अध्यक्ष की ‘लाचारी की कहानी’ को ‘झूठ का पुलिंदा’ कहकर पूरी तरह से खारिज कर दिया। 

ये भी पढ़ें:- US Capitol Attack: कैपिटल हिल हमले को पूरे हुए दो साल, डीप स्टेट की साजिशें दूर नहीं

ताजा समाचार

हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत