सुल्तानपुर में बोली मेनका- रिश्वत और भ्रष्टाचार से मुझे सख्त नफरत, बर्दाश्त नहीं करती

सांसद ने 2,411 लाभार्थियों को बांटे पीएम आवास स्वीकृति पत्र

सुल्तानपुर में बोली मेनका- रिश्वत और भ्रष्टाचार से मुझे सख्त नफरत, बर्दाश्त नहीं करती

अमृत विचार, कादीपुर, सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने गुरुवार को दौरे के दूसरे दिन कादीपुर, अखंडनगर व दोस्तपुर विकास खंड में विधायक कादीपुर राजेश गौतम के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के 2,411 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया। अखंडनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले के पहले हेल्थ एटीएम का भी शुभारंभ किया। 

सांसद मेनका संजय गांधी ने बताया कि अदालत के फैसले के बाद प्रदेश सरकार ने तुरन्त निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व व न्याय दिलाने के लिए आयोग का गठन कर लिया है। उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार हेल्थ एटीएम देखा है। उन्हें बड़ी खुशी है। उन्होने कहा ग्रामीणों के इलाज के लिए यह मददगार साबित होगा। मेनका गांधी ने बताया कि जिले में डेढ़ लाख आवासों का वितरण किया जाना था। अब तक 99,000 आवासों का वितरण किया जा चुका है,शेष आवास 31 मार्च के पूर्व वितरित कर दिए जाएंगे। 

मेनका गांधी ने कादीपुर के अलीपुर कापा में पूर्व मंडल अध्यक्ष राम आसरे तिवारी के आवास पर प्रबुद्धजनों से संवाद व दोस्तपुर नगर पंचायत में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे पहले सरपंच लोग गांव के लड़ाई और विवादों को निपटारा करता थे वैसे आज प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों को यह काम करना चाहिए। जससे गांव का माहौल अच्छा बनेगा। उन्होंने कहा सुलतानपुर मेरा घर है और हम चाहते हैं घर चमके इसके लिए आपसी विवाद व लड़ाईया खत्म करनी होगी। 

उन्होंने कहा कि एससीएसटी एक्ट निर्दाेषों पर लगे। यह मैं बर्दाश्त नहीं करती हूं। उन्होंने कहा मैं रिश्वत व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से कहा अगर कोई भी रिश्वत मांगे तो सीधे हम को सूचित करें या हमारे कार्यालय पर जानकारी दें। उन्होंने पीएम आवास के लाभार्थीयो को बताया आपके पास अगर मोटर साइकिल होगी तो अपात्र हो जाएंगे। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की हेल्थ एटीएम लगाने की योजना जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर है। उन्होंने बताया इस हेल्थ एटीएम में मरीजों की 59 जांचें एक साथ हो जाएंगी। मौके पर ब्लॉक प्रमुख दिलीप चौधरी, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व प्रमुख डॉ श्रवण मिश्र, जय प्रसाद उपाध्याय, एसडीएम शिव प्रसाद, घनश्याम चौहान, आनंद जयसवाल, सुभाष चंद्र, सर्वेश सिंह आदि रहे। 

यह भी पढ़ें:-जौनपुर: नन्हे यादव हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

बाराबंकी: फार्महाउस लूटकांड का मास्टरमाइंड साथी समेत दो गिरफ्तार 
अंडरग्राउंड स्टेशन को कूल रखेंगी एन्सलेरी बिल्डिंग, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड स्टेशनों के साथ बने भवन का निर्माण पूरा
Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी गया जेल, फरार साथी की तलाश जारी
बलरामपुर: दूरियां बढ़ने से नाराज भांजे ने गला घोंटकर की थी मामी की हत्या   
Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश