हल्द्वानी: पुलिस ने रचा चक्रव्यूह, कैद रहा बनभूलपुरा 

हल्द्वानी: पुलिस ने रचा चक्रव्यूह, कैद रहा बनभूलपुरा 

हल्द्वानी, अमृत विचार। सर्वे करने पहुंची टीम का विरोध जमा करने जुटी भीड़ भीषण ठंड के बावजूद हर पल बढ़ रही थी। पता लगा कि इस भीड़ में उन्मादी और बाहर के लोग भी दखल दे सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने एक तरह से बनभूलपुरा को पुलिस ने बेरीकेडिंग में कैद कर दिया। जिससे लोग बाहर तो निकल सकते थे, लेकिन दाखिल होने पर पाबंदी थी। 

सुबह भीड़ बढ़ने के साथ पुलिस ने सबसे पहला बेरीकेड थाने के बाहर लगाया और लोगों को लाइन नंबर 17 की ओर से ताज चौराहे की ओर नहीं जाने दिया गया। भीड़ और बढ़ी तो बनभूलपुरा थाने की सड़क पर खुलने वाली कुछ गलियों को भी बंद कर दिया गया। तीसरी बेरीकेडिंग ताज चौराहे पर की गई।

बरेली रोड से भी बनभूलपुरा की ओर जाने वाले पर पुलिस और खुफिया की पैनी नजर थी। इसके अलावा गौला पुल से बनभूलपुरा की ओर आने वाले रास्ते पर भी बेरीकेड्स लगाकर पुलिस तैनात कर दी गई थी। इसी तरह इंद्रानगर रेलवे क्रासिंग और मंडी के सामने चौकसी बरती गई। दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी माहौल को खराब करने के लिए लोग बाहर से आकर बनभूलपुरा में दाखिल हो सकते हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की थी।