स्मैक के साथ पकड़ा गया होमगार्ड का जवान, भीड़ ने साथी भी दबोचा

स्मैक के साथ पकड़ा गया होमगार्ड का जवान, भीड़ ने साथी भी दबोचा

हल्द्वानी, अमृत विचार : पिछले कुछ दिनों से बनभूलपुरा की लाइन नंबर 10 के चक्कर काट रहे एक होमगार्ड के जवान और उसके दोस्त को भीड़ ने घेरकर पकड़ लिया। तलाशी ली तो उसकी जेब से स्मैक मिली। जिसके बाद भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।  
         

मुखानी थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि शुक्रवार रात की है। लोगों के मुताबिक होमगार्ड का जवान कुंवरपुर गौलापार निवासी निर्मल नौला और उसका साथी बागजाला गौलापार निवासी नफीस अंसारी बनभूलपुरा लाइन नंबर 10 में टहल रहे थे। दोनों कई दिन से यहां आ रहे थे और कुछ स्थानीय लोगों की उन पर नजर थी। शुक्रवार रात दोनों फिर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें दबोच लिया।

तलाशी ली तो जेब से 1.1 ग्राम स्मैक मिली। जिस पर लोगों ने दोनों को पीट दिया। लोगों ने दोनों को मय स्मैक के मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों स्मैक पीने के आदी हैं। होमगार्ड का जवान लालकुआं में तैनात है। दोनों रात को यहां स्मैक खरीदने आए थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ताजा समाचार

पाकिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी
लखीमपुर खीरी: पूर्व सभासद ने फंदा लगाकर दी जान, पारिवरिक कलह से थे परेशान
कानपुर में 21 किलो गांजे के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार; उड़ीसा से लाकर शहर में सप्लाई करने की बात कबूली...
दिहुली नरसंहार: 24 दलितों की हत्या के मामले में 44 साल बाद आया फैसला, अदालत ने तीन डकैतों को सुनाई फांसी की सजा
नागपुर हिंसा पर विधान सभा भवन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, मंत्री नितेश राणे को हटाने की मांग 
PAK vs NZ : पाकिस्तान के Khushdil Shah ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Zakary Foulkes को मारा कंधा, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना