शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, रुपया 5 पैसे टूटा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, रुपया 5 पैसे टूटा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर होकर 82.76 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह पांच पैसे के नुकसान के साथ 82.75 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख और आईटी शेयरों में लिवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 304.17 अंक की तेजी के साथ 62,006.46 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 88.05 अंक बढ़कर 18,473.35 अंक पर था।

ये भी पढ़ें:-बड़ी खबर : Twitter के CEO पद से इस्तीफा देंगे Elon Musk

सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। वहीं पावर ग्रिड और आईटीसी पिछड़े रहे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। 

रुपया पांच पैसे टूटकर 82.75 प्रति डॉलर पर 
विदेशों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डालर के मजबूत होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे कमजोर हो गया। हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी में उच्च शुरुआत ने स्थानीय मुद्रा का समर्थन किया और इस गिरावट को कम किया। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर होकर 82.76 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह पांच पैसे के नुकसान के साथ 82.75 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्र में रुपया आठ पैसे टूटकर 82.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसी बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 104.07 पर आ गया।

ये भी पढ़ें:-मारुति के चेयरमैन ने कहा, छोटी, बड़ी कारों के लिए एक समान कर ढांचा वाहन उद्योग के लिए अच्छा नहीं