बड़ी खबर : Twitter के CEO पद से इस्तीफा देंगे Elon Musk

बड़ी खबर : Twitter के CEO पद से इस्तीफा देंगे Elon Musk

कैलिफोर्निया। टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है।  एलन मस्क ने घोषणा की है कि वह ट्विटर (Twitter) के सीईओ (CEO) पद से इस्तीफा (Resign) देंगे। उन्होंने कहा, जैसे ही मुझे यह ज़िम्मेदारी संभालने वाला कोई मिलेगा, मैं सीईओ पद से इस्तीफा दे दूंगा! इससे पहले मस्क के क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए?' पोल पर 57.5% यूजर्स ने उनके इस्तीफे के पक्ष में जवाब दिया था। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की तरफ से ट्वीट में कहा गया है कि जब उन्हें अपना रिप्लेसमेंट मिल जाएगा तो वो अपना पोस्ट छोड़ देंगे।



एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पोल को कराने से पहले मस्क सक्रिय रूप से अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना चुके थे। इसके लिए उनके पद के दावेदार युवक की तलाश कर रहे हैं। वहीं, इस पोल के बाद मस्क ने भी अपनी मंशा जाहिर की है। मस्क ने रविवार को एक ट्विटर पोल चलाया। रिजल्ट आने के बाद मस्क ने आज ट्विटर पर बताया कि वह जल्द ही पोस्ट से इस्तीफा देंगे। 


ये भी पढ़ें : केवल ट्विटर ‍‍Blue Subscriber ही कर सकेंगे सोशल मीडिया चुनावों में मतदान : Elon Musk