सुल्तानपुर: पशुशालाओं में लगी आग, चार भैंस गंभीर रूप से झुलसी

सुल्तानपुर: पशुशालाओं में लगी आग, चार भैंस गंभीर रूप से झुलसी

अमृत विचार, बल्दीराय, सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र बल्दीराय के ग्राम सभा मऊ के गांव पूरे पुदई (अहिरन का पुरवा) में रविवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें चार लोगों के पशुशालाएं जलकर राख हो गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था।

पशु साला में बंधी चार भैस भी गंभीर रूप से झुलस गयी, लोगों ने पहुंचकर भैंसों की रस्सियां काटी और बाहर निकाला, लेकिन तब तक 60 प्रतिशत से ज्यादा भैसे झुलस चुकी थीं।रामकुमार की एक भैंस, मनोज कुमार तीन भैंस,  संतराम व रामकेवल के पशुशालाओं में रखा भूसा, कंडी आदि जलकर राख हो गया।

Image Amrit Vichar(6)

चौकी इंचार्ज वलीपुर राकेश कुमार ओझा पहुंच कर आग को बुझाने मे सहयोग किया। राजस्व टीम क्षेत्रीय लेखपाल बंधन कुमार, लेखपाल संदीप तिवारी, लेखपाल सुरेंद्र यादव, योगेश ने पहुंचकर क्षति का आकंलन किया। बताया कि तहसीलदार को रिपोर्ट भेज कर शीघ्र ही सहायता राशि दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में महिला आत्म सुरक्षा के सिखाए गए गुर