लखनऊ: शिकायतों पर सुनवाई नहीं, चक्कर काट रहे फरियादी
अमृत विचार, लखनऊ। बीकेटी तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में जिले से किसी बड़े अधिकारियों के न पहुंचने से फरियादियों में मायूसी देखने को मिली।वहीं उपजिलाधिकारी क्षिप्रा पाल व बीडीओ संजीव कुमार गुप्ता ने आई शिकायतों पर सुनवाई कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया।
नया विद्युत मीटर फीड कराने हेतु अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर रहे जमील ने बताया कि सीतापुर हाइवे संतोष पेट्रोल पम्प के पास उनकी दुकान है।जिसमें एक विद्युत कनेक्शन है जिसमें कर्मचारियों द्वारा पुराना मीटर हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है।लेकिन आज तक मीटर फीड नहीं किया गया है,उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कई बार इसकी शिकायत तहसील समाधान दिवस सहित ऑनलाइन दर्ज कराई गई लेकिन समाधान नहीं हो सका।
वहीं ग्राम शैतलपुरवा मजरा उसरना में स्थित चारागाह व बंजर भूमि पर अवैध कब्जेदारी की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण कृष्ण गोपाल सिंह,संतोष कुमार सिंह,विजय कुमार,ऋषभ सिंह आदि ने बताया कि समाजवादी पार्टी से रहे पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव द्वारा कब्जा कर रख्खा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व में 28 दिसंबर 2017 को एसडीएम द्वारा गठित टीम ने ग्रामीणों के सम्मुख जमीन की पैमाइश कर आधी भूमि खाली करवाई गई थी।
जिसे पुनः कब्जा कर लिया है,शिकायतकर्ता कृष्ण गोपाल सिंह ने अधिकारियों से बताया कि तहसील समाधान दिवस में करीब आधा दर्जन बार शिकायत चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई उन्होंने बताया कि उनकी जमीन गाटा संख्या 787/1 रकबा 0.145 हेक्टेयर व गाटा संख्या 789 रकबा 0.038 हेक्टेयर,गाटा संख्या 795 रकबा 2.567 का कुछ अंश पर भी अवैध कब्जा किये है। जिसे कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है।समाधान दिवस में कुल 109 शिकायतें आई जिसमें राजस्व से 56,पुलिस विभाग से 16,विकास 16,स्वस्थ्य 1,समाज कल्याण 2,अन्य विभागों से 18 शिकायतें प्राप्त हुई कुल आई सभी शिकायतों में से 18 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : यूनीक आईडी से पहचाने जाएंगे अनुदानित विद्यालयों के शिक्षक