बेसिक शिक्षक संघ छुट्टियां रद होने से नाराज, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 

बेसिक शिक्षक संघ छुट्टियां रद होने से नाराज, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 

लखनऊ, अमृत विचार: नागपंचमी और भैयादूज को प्राथमिक शिक्षकों को विद्यालय में ही रहना होगा। प्राथमिक शिक्षकों की वर्ष 2025 की अवकाश तालिका से आधा दर्जन से अधिक त्योहारों को छुट्टी समाप्त कर दी गई है। इस पर प्राथमिक शिक्षकों ने नाराजगी जताई है। शिक्षकों ने इसे अधिकारियों की लापरवाही और हिंदू धर्म के प्रति अनभिज्ञता बताया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भी भेजी है। शिक्षकों ने सभी छुट्टियां बहाल करने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पर्वों का विशेष महत्व है। जिन्हें सभी शिक्षक और विद्यार्थी अपने-अपने घरों में मनाते हैं लेकिन कुछ अधिकारियों ने पर्वों का महत्व जाने बिना ही कई पर्वों के अवकाश रद्द कर दिए।

अवकाश तालिका से इन त्योहरों की छुट्टियां रद की

मौनी अमावस्या, होली भैयादूज, जमात उद विदा, नागपंचमी की गुड़िया, अनंत चर्तुदशी, पितृ विसर्जन अमावस्या, नवरात्रि प्रथम दिन अवकाश को नई तालिका में रद्द कर दिया गया है। इन पर्वों पर पिछले वर्ष 2024 में अवकाश घोषित किए गए थे।

Untitled design (6)

योगी सरकार में अधिकारियों ने पर्व के महत्व को समझे बिना ही अवकाश को रद्द कर दिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजी गई है। हमारी मांग है कि बेसिक शिक्षा परिषद की 2025 की अवकाश तालिका में उक्त पर्वो के अवकाश को शामिल किया जाए।

-विनय कुमार सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन

योगी सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा जानबूझकर किया गया है। बच्चे, उनका परिवार और शिक्षक भी त्योहार मनाते हैं। हमारी मांग है कि जिन पर्वों पर अवकाश घोषित होते रहे हैं उनको फिर से लागू किया जाए।

-डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ

प्राथमिक शिक्षा जैसे प्रयोगशाला बना दी गई है। वर्ष भर तरह-तरह के प्रयोग चलते रहते हैं। अब छुट्टियों को रद्द करने का नया काम हुआ है। जिसका हम सभी विरोध करते हैं।

Untitled design (5)

-ब्रजेश मिश्र, पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षक संघ

हमारे पर्व और त्योहार हमारी संस्कृति से जुडे हैं। जिस तरह से महत्वपूर्ण पर्वों को अवकाश तालिका से निकाल दिया गया है, वह आश्चर्यजनक है। हमारी मांग है कि अवकाश तालिका में सुधार किया जाए।

-लल्ली सिंह, प्रांतीय सचिव, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन

यह भी पढ़ेः बच्चों में पेशाब संबंधी समस्या को न करें नजरअंदाज, हो सकता है घातक

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर