अयोध्या: काकोरी कांड के अमर शहीदों की शहादत दिवस पर नौजवान सभा निकालेगी मार्च

अयोध्या: काकोरी कांड के अमर शहीदों की शहादत दिवस पर नौजवान सभा निकालेगी मार्च

अमृत विचार,अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा की बैठक जिला कार्यालय पर शिवानी सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान काकोरी कांड के अमर शहीदों का शहादत दिवस 19 दिसम्बर को मनाने पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।

पूर्व महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आगामी 19 दिसम्बर को काकोरी कांड के अमर शहीदों अशफाक उल्लाह खां, पंडित रामप्रसाद विस्मिल, ठाकुर रोशन, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का शहादत दिवस है। इसी कड़ी में 19 दिसम्बर को अमर शहीद अशफाक उल्लाह खां को मंडल कारागार में फांसी हुई थी। शहादत दिवस समारोह हर साल पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता रहा है। 

इस बार भी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा 19 दिसम्बर को 12 बजे पुष्पराज चौराहा के पास बिजली घर प्रांगण में इकठ्ठा होकर मार्च के माध्यम से इंकलाबी नारे लगाते हुए जेल परिसर में शहीद प्रतिमा पर पहुंचकर श्रद्धाजलि अर्पित की जाएगी। साझी विरासत के नारे को बुलन्द किया जायेगा। बालकिशन यादव ने कहा कि तैयारी पूरी हो चुकी है। संचालन बालकिशन यादव ने किया। सुंदरी, अखिलेश सिंह, एसपी सिंह व महावीर पाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-हाईकोर्ट ने खारिज की मुख्तार अंसारी की याचिका, जानें क्या है मामला