हरदोई: तहसील में सरकारी काम करते हुए दबोचा गया बाहरी व्यक्ति

बाहरी लोगों के काम करने की शिकायत पर सख्त हुए डीएम

हरदोई: तहसील में सरकारी काम करते हुए दबोचा गया बाहरी व्यक्ति

हरदोई, अमृत विचार। सदर तहसील में बाहरी लोग सरकारी काम करते हुए वहां पहुंचने वाले लोगों की जेबें लूट रहें हैं। इस शिकायत पर सख्त हुए डीएम एमपी सिंह ने बुधवार को वहां अपनी स्कार्ट को भेज कर बाहरी को पकड़वा लिया। डीएम के स्कार्ट के वहां पहुंचते ही तहसील में भगदड़ मच गई।

बताते हैं कि डीएम एमपी सिंह से शिकायत की गई थी कि सदर तहसील में बाहरी लोग सरकारी बाबू बन कर सरकारी काम को बखूबी अंजाम दे रहें हैं। इस तरह की शिकायत पर सख्त हुए डीएम ने बुधवार को वहां अपना स्कार्ट भेजा। वहां एक बाहरी शख्स एसडीएम सदर की अदालत में धड़ल्ले से सरकारी काम को करते हुए मिला। स्कार्ट ने उसे वहीं पर दबोच लिया। उस बाहरी के दबोचे जाते ही तहसील में भगदड़ मच गई। जानकारों का कहना है कि अभी और भी बाहरी लोग सरकारी काम में लगे हुए हैं। इस बारे में तहसीलदार का बड़ी बेबाकी से कहना है कि लगभग सभी सरकारी दफ्तरों में बाहरी लोग लगे हुए हैं और वादकारियों से धन उगाही कर रहें हैं।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: 10 निरीक्षकों के बदले गए कार्यक्षेत्र