अमरोहा : ढाबे के शौचालय में मिला ट्रक चालक का शव, मचा हड़कंप

अमरोहा : ढाबे के शौचालय में मिला ट्रक चालक का शव, मचा हड़कंप

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार: मेरठ से फैजाबाद के लिए ट्रक में नमक लेकर जा रहे चालक का शव गजरौला मार्ग स्थित एक ढाबे के शौचालय में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन बिना कानूनी कार्रवाई की शव को अपने साथ ले गए। परिजनों के अनुसार चालक की मौत हार्टअटैक से हुई है।

जनपद अमेठी के थाना गौरीगंज के गांव बाबूगंज निवासी आलम पुत्र दोस्त मोहम्मद मंगलवार की रात मेरठ से ट्रक में नमक भरकर फैजाबाद जा रहा था। गजरौला-हसनपुर मार्ग स्थित ग्राम सिहाली जागीर में मामा ढाबे पर ट्रक रोककर शौचालय चला गया। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो अन्य लोग उसे देखने पहुंचे। शौचालय में उसका शव पड़ा था। ढाबा स्वामी ने इसकी सूचना तुरंत मनौटा चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को घटना के बारे में बताया। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। ट्रक चालक के भाई शकील रजा ने बताया उसके भाई की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई है। वह कार्रवाई नहीं चाहता है। इसके बाद वह बिना कानूनी कार्रवाई किये ही आलम के शव को घर ले गया। मनौटा चौकी प्रभारी एसके नागर ने बताया ढाबे के शौचालय में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन परिजनों ने कोई करवाई करने से मना कर दिया और शव को घर ले गए। परिजनों का मानना है चालक की मौत हार्टअटैक से हुई है

ये भी पढ़ें - अमरोहा : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 12 साल का कारावास, कोर्ट ने 60 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर