शाहजहांपुर: बिजली विभाग ने 78 बकाएदारों के कनेक्शन काटे, छह लाइनमैन को दिया चेतावनी पत्र

शाहजहांपुर: बिजली विभाग ने 78 बकाएदारों के कनेक्शन काटे, छह लाइनमैन को दिया चेतावनी पत्र

कलान, अमृत विचार: राजस्व वसूली अभियान के तहत बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने कई गांवों में छापेमारी की। इस दौरान बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। कार्य में बेहतर प्रगति नहीं मिलने पर छह लाइनमैन को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। परिणाम बेहतर नहीं आने पर एक अप्रैल से सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं।

अवर अभियंता राम सुरेश एवं उपखंड अधिकारी गौरव शर्मा के नेतृत्व में बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली के लिए अभियान के तहत क्षेत्र के गांवों का भ्रमण किया। उच्च अधिकारियों का निर्देश है कि मार्च महीने में लक्ष्य सापेक्ष अधिकतम राजस्व वसूली की जाए।परौर तिराहा, पटना देवकली, कलान कस्बा, दोषपुर, बेहटा जंगल, कुतलुपुर में विद्युत विभाग की टीम ने कनेक्शन काटने का अभियान चलाया।

जिसमें 78 कनेक्शन 10,000 रुपये से ऊपर के बकाए पर काटे गए। जिनमें 12 कनेक्शन निजी नलकूप के बकायेदार भी थे। इन उपभोक्ता को लंबे समय से विद्युत विभाग द्वारा बिल जमा करने के लिए कहा गया। बिल न जमा होने की स्थिति में 19 मार्च को संयोजन काटे गए। कुल 56 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल जमा किए गए, जिनसे लगभग ढाई लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया।

इसके अतिरिक्त 33/11 केवी कलान एवं मिर्जापुर उपकेंद्र के 6 लाइनमैन कार्मिकों को खराब कार्य करने पर चेतावनी पत्र जारी किया गया ,जिसके अंतर्गत 31 मार्च तक बेहतर परिणाम नहीं आने पर इनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्रधान के भाई का अपहरण कर हत्या के मामले में देवेंद्र सिंह फौजी को उम्रकैद

ताजा समाचार

Bareilly: संसद में गूंजा जिले में एम्स का मुद्दा...आंवला सांसद नीरज मौर्य ने की ये मांग
डोमेन कंपनी को लिखा पत्र, ठगी के 55.13 लाख ब्लॉक करने की तैयारी; HAL से साइबर ठगी का मामला... 
IPL 2025 : मुंबई इंडियंस के सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन चुनौती
Kanpur: अगर तुम मेरे लिए काम करोगे तो तुम्हे भी बहुत अच्छा पैसा दूंगी...प्यार भरी बातों में फंसा था आर्डिनेंस फैक्ट्री का अफसर
पीलीभीत: 48 करोड़ से मिलेगा शहरवासियों को शुद्ध पेयजल, 110 किलोमीटर में डाली जाएगी नई पाइपलाइन
शाहजहांपुर: लड़की और उसके दो साथियों ने लड़के का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ऐंठे लाखों रुपये