Lucknow News : दो दिन पहले मायके से गर्भवती पत्नी को विदा कराकर घर लाया था पति, फिर पिटाई के बाद गला घोंटकर ले ली जान

Lucknow News : दो दिन पहले मायके से गर्भवती पत्नी को विदा कराकर घर लाया था पति, फिर पिटाई के बाद गला घोंटकर ले ली जान

Amrit Vichar, Lucknow : बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुग्गौर में बुधवार सुबह गर्भवती राधा (28) को पति मनीष ने बेरहमी से पीटा और गला दबाकर मार डाला। मनीष सोमवार को ही मायके में रह रही नाराज राधा को मान-मनौव्वल कर अपने घर लाया था। मृतका के पिता का आरोप है कि 5 लाख रुपये दहेज की मांग पूरी होने पर मनीष और उसके घरवालों ने बेटी को मार डाला। बीबीडी पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अनौरा कला निवासी किसान बिंद्रा सागर यादव ने बताया कि वर्ष 2024 को बेटी राधा की शादी जुग्गौर निवासी मनीष यादव से हुई थी मनीष यादव आरकेस्ट्रा और भजन मंडली चलाते हैं। राधा चार महीने की गर्भवती थी। मनीष दहेज की मांग को लेकर आए दिन पत्नी राधा को पीटता था। करीब तीन माह पूर्व 5 लाख रुपये की मांग को लेकर राधा के साथ मनीष ने मारपीट की थी। उसके बाद से वह मायके में आकर रहने लगी थी।

बीते सोमवार को मनीष ससुराल आया था। उसने गलती मानते हुए मारपीट नहीं करने की बात कही थी। काफी मान-मनौव्वल कर मनीष राधा को विदा कराकर अपने साथ ले गया था। बुधवार सुबह मनीष के बड़े भाई श्यामू ने फोन कर बताया कि बेटी बेसुध हालत में है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। बेटी की ससुराल पहुंचे उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने राधा को मृत घोषित कर दिया। बेटी के चेहरे पर खून के धब्बे थे। नाक पर खरोच और गला दबाने के निशान थे। 

इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने बताया कि बिंद्रा सागर की तहरीर पर मनीष यादव और उनके घरवालों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस की पूछताछ में मनीष ने बताया कि सुबह पत्नी राधा से विवाद हो गया था। इस पर उसने धक्का दे दिया। पत्नी जमीन पर गिरकर अचेत हो गई। इसके बाद उसने गला दबा दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों की पुष्टि होगी। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Ayodhya News : सार्वजनिक स्थल से हटाई गई सपा नेता की प्रतिमा