रामपुर : शाहबाद में परिजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती, डेढ़ लाख का माल लूटकर हुए फरार

रामपुर : शाहबाद में परिजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती, डेढ़ लाख का माल लूटकर हुए फरार

शाहबाद/रामपुर/अमृत विचार। शाहबाद क्षेत्र के गांव लोधीपुर में नकाबपोश बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर डकैती की बारदात को अंजाम दिया। साथ ही गांव के ही दो परिवारों के यहां सामान खंगाला, लेकिन जाग होने पर उनसे मारपीट की और फरार हो गए। घटना की सूचना पर कोतवाल अजय कुमार मिश्रा ने मय टीम के मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। मामले में पीड़ित में पुलिस को तहरीर दी है। 

गांव निवासी कर्मवीर पेशे से किसान है और अपनी ससुराल में घर बनाकर रह रहा है। उसके अनुसार वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था। इस दौरान चार नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। उन्होंने परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। इसके घर में रखे बर्तन, कपड़े, दो मोबाइल, जेवर एवं ग्यारह हजार रुपये की जी नगदी समेत करीब डेढ़ लाख का माल लूट लिया। बाद में बदमाश किसान व उसके परिजनों को कमरे में बंद कर वहां से फरार हो लिए। इसके बाद वह कर्मवीर के चेचेरे साले कुमारपाल के घर में घुस गए। लेकिन उसके घर में भी जाग होने से चोरों ने उसके साथ भी मारपीट की।

कुमरपाल के मुताबिक उसने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने लाठी से उसके सर पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गए। शोर-शराबा होने पर सभी ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन कर्मवीर के घर से कोई बाहर नहीं आया। इस पर ग्रामीणों ने उसके यहां जाकर देखा तो उसके कर्मवीर परिजनों समेत कमरे में बंद था। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिसे ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

आधे घंटे तक खंगाला घर
कर्मवीर के परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर पहले पीटा, फिर घर में रखे सामान की जानकारी ली। बदमाशों ने परिजनों को गन प्वाइंट पर रखकर आधे घंटे तक घर खंगाला। इसके बाद सामान मिल जाने पर उन्होंने पारिजनों को एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। बाद में परिजनों के शोर मचाने  पर आस पास के लोगआ गए। उसके बाद कुंडी को बाहर से खोला। फिर कहीं जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।  

घटना की जानकारी होने पर मौका मुआयना किया। मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही अनावरण कर, दोषियों के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी।- अजय कुमार मिश्रा, कोतवाल शाहबाद

ये भी पढ़ें : रामपुर: भटिंडा से लखमीपुर खीरी जा रहा गैस कैप्सूल पलटा, मौके पर पहुंचे अधिकारी

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह