मुरादाबाद : युवक ने बनाई युवती की अश्लील वीडियो, शादी से इनकार पर पिता-भाई को भेजी
युवती के पिता ने एसएसपी से की आरोपी युवक की शिकायत, एसएसपी ने नागफनी थाना पुलिस को दिए जांच कर कार्रवाई के आदेश

मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने रामपुर निवासी युवक पर उसकी बेटी की अश्लील वीडियो उसके व उसके बेटे के मोबाइल पर भेजने और बेटी की शादी कहीं और करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने नागफनी थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
थाना नागफनी क्षेत्र के तहसील स्कूल निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कुछ दिन पहले जनपद रामपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले युवक का उसकी बेटी के लिए रिश्ता आया था। रिश्ता उचित न लगने पर पीड़ित ने शादी करने से इनकार कर दिया था। पीड़ित का आरोप है कि इसी बीच रिश्ता भेजने वाले युवक ने किसी तरह से उसकी बेटी का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और कॉल करके उसकी बेटी से संपर्क किया। इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी और आरोपी युवक ने उसकी बेटी को प्रेम जाल में फांस लिया।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी युवक उसकी बेटी से कहता था कि अगर तुम मुझसे फोन पर बात नहीं करोगी तो मैं यह सब बातें तुम्हारे माता-पिता को बता दूंगा। इस दौरान आरोपी ने वीडियो कॉल करके उसकी बेटी की अश्लील वीडियो बना ली।बाद में धमकी दी कि अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं यह वीडियो तुम्हारे परिवार, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। इस बात का पीड़ित की बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने बीती 5 मार्च 2025 की रात को वह अश्लील वीडियो पीड़ित और उसके पुत्र के मोबाइल पर भेज दी।
पीड़ित का आरोप है कि युवक धमकी दे रहा है कि अगर उसकी शादी अपनी बेटी से नहीं की तो यह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर देगा। पीड़ित का कहना है कि उसकी बेटी 20 दिनों से टूरिस्ट वीजा पर देश से बाहर गई हुई है। इसीलिए पूरा परिवार काफी डरा हुआ है। आरोपी ने यह भी धमकी दी है कि अगर बेटी की शादी कहीं और की तो उसके पति को जान से मार देगा। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर एसएसपी ने नागफनी थाना पुलिस को मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : होली में हुड़दंगियों पर प्रशासन की नजर, सिटी मजिस्ट्रेट रख रहीं व्यवस्था पर नजर, बोलीं- न बिगड़े माहौल