रामपुर: भटिंडा से लखमीपुर खीरी जा रहा गैस कैप्सूल पलटा, मौके पर पहुंचे अधिकारी

रामपुर, अमृत विचार। भटिंडा से लखीमपुर खीरी जा रहा हिंदुस्तान पेट्रोलियम की गैस से भरा कैप्सूल अनियंत्रित होकर आगापुर बाइपास पर सड़क किनारे गिर गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद शाम को तीन क्रेनों की सहायता से उसको उठाया गया। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। जानकारी मिलने पर टीम भी वहां पर आ गई थी।
यह भी पढ़ें- रामपुर : न बैंड बाजा न बराती, प्रेमी जोड़े ने मिलक थाने में लिए सात फेरे
आजमगढ़ के रहने वाला सतेंद्र कुमार गैस कैप्सूल का चालक है। वह कुछ दिन पहले भटिंडा से एचपी गैस का कैप्सूल लेकर लखीमपुर खीरी के लिए चला था। मंगलवार तड़के चालक को झपकी आने के कारण आगापुर बाइपास सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे के आस पास के राहगीर मौके पर आ गए। उसके बाद चालक को बाहर निकाला। जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। उसके बाद कैप्सूल को चारों ओर से चेक किया गया था, ताकि गैस का रिसाव तो नहीं हो रहा है। उसके बाद पुलिस ने अधिकारियों को अवगत कराया। शाम को तीन क्रेनों की मदद से उसको सीधा कराया गया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मचारी तैनात रहे।
यह भी पढ़ें- रामपुर: एमपी-एमएलए कोर्ट में देखी गई आजम खां के इंटरव्यू की सीडी