व्यापारी मंगल दिवस में महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण

व्यापारी मंगल दिवस में महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण

लखनऊ अमृत विचार। दिसम्बर माह के द्वितीय शनिवार को लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय बैठकर शहर के अलग-अलग हिस्सों से आये व्यापारियों की समस्यायें सुनी। जिसमें चारबाग की न्यू मार्केट के व्यापारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके क्षेत्र में नगर निगम की 19 दुकानें है, जिनकी जप नपाई 2018 से पूर्व कराया गया था वह पूर्णतः गलत  है, अनुरोध है कि चारबाग की न्यू मार्केट की दुकान संख्या 1 से 19 तक नपाई फिर से कराई जाए, जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने रेंट विभाग के प्रभारी अधिकारी को दोबारा जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

संदीप बंसल ने बताई ये समस्या
वहीं व्यापारी नेता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने महापौर संयुक्ता भाटिया से राजाजीपुरम सेक्टर - 7 स्थित जगदीश उपवन पार्क में सौन्दर्यकरण कार्य कराने का अनुरोध किया। जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर अभियंता को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।आशियाना स्थित खजाना व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर ने महापौर संयुक्ता भाटिया को खजाना मार्किट के पास बनाये गए वेंडिंग जोन से व्यापार प्रभावित हो रहा है जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।

भूतनाथ मार्केट में दबंगों का बोलबाला
इस दौरान भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों ने भूतनाथ मार्केट में दबंगों द्वारा सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर अवैध दुकाने लगाए जाने की शिकायत महापौर संयुक्ता भाटिया से की जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को जांच के निर्देश दिए, लोहिया मार्केट के व्यापारियों ने लोहिया अस्पताल के सामने अवैध अतिक्रमण की शिकायत की जिसपर महापौर ने  कार्यवाही के निर्देश जोनल अधिकारी को दिए। व्यापारी मंगल दिवस" में कुल 35 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें समस्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त ने जारी किये। 

ये भी पढ़े-: लखनऊ: ठंड से बचाव के लिए बेटियों को बांटे गए स्वेटर

ताजा समाचार

नेपाल में भूकंप के तेज झटके, उत्तर भारत में भी हिली धरती...घर से बाहर निकले लोग
बाराबंकी: फार्महाउस लूटकांड का मास्टरमाइंड साथी समेत दो गिरफ्तार 
अंडरग्राउंड स्टेशन को कूल रखेंगी एन्सलेरी बिल्डिंग, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड स्टेशनों के साथ बने भवन का निर्माण पूरा
Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी गया जेल, फरार साथी की तलाश जारी
बलरामपुर: दूरियां बढ़ने से नाराज भांजे ने गला घोंटकर की थी मामी की हत्या   
Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम