चंडी महायज्ञ : प्रभु श्रीराम की महिमा का बखान पर झूमे श्रद्धालु

पिपरिया में आयोजित महायज्ञ में दूरदराज से आ रहे साधु-सन्त

चंडी महायज्ञ : प्रभु श्रीराम की महिमा का बखान पर झूमे श्रद्धालु

अमृत विचार, बहराइच। महसी ब्लॉक के पिपरिया स्थित श्री चंडी माता मंदिर परिसर में चल रहे श्री चंडी महायज्ञ में मंगलवार को बड़ी छावनी अयोध्या धाम से पधारे संत वैदिक महाराज ने भगवान राम की महिमा की कथा सुनाई। महराज श्री ने कथा में प्रभु राम की महिमा का वर्णन किया। वहीं सोमवार रात में कथा के बाद नेपाल की मशहूर जागरण टीम मां बागेश्वरी संकीर्तन मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की गई।

प्रभु के भजनों पर श्रोता झूमते दिखे। मशहूर गायिका शीलू मिश्रा ने अपने भजनों से जमकर तालियां बटोरी। वहीं यज्ञ में शामिल होने के लिए मंदिर परिसर में लगातार प्रदेश के कोने -कोने से साधु-संतो का जमावड़ा हो रहा है। महायज्ञ में प्रतिदिन के भंडारे प्रसाद की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम अध्यक्ष मंदिर के महंत पंडित मुकुंद राम मिश्र ने बताया कि प्रतिदिन कथा पंडाल में अयोध्या से आए व्यास जी द्वारा कथा सुनाई जा रही है।वहीं विभिन्न संकीर्तन पार्टियों के माध्यम से भजन संध्या का कार्यक्रम चल रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला मंत्री राम निवास जायसवाल, प्रदीप सैनी, महमोहन सिंह, बाला प्रसाद अवस्थी, राहुल सिंह, सुनीता मिश्रा, सुरभि शुक्ला, विनीता मिश्रा, रेनू मिश्र, सुरेश मित्तल, रेनू मित्तल, योगेन्द्र योगी, डा.सत्येंद्र मिश्र समेत भारी संख्या में श्रद्धालु श्रोता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-गौतमबुद्धनगर : नकली आभूषण देकर बुजुर्ग से सात लाख रुपए की ठगी

ताजा समाचार