बहराइच: दो समुदाय में मारपीट, भाई बहन समेत तीन घायल, दो की हालत गंभीर
महसी/बहराइच, अमृत विचार। हरदी थाना क्षेत्र के हिंसा प्रभावित गांव महराजगंज से सटे सधुवापुर गांव में बुधवार रात को दो समुदाय में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के भाई, बहन समेत तीन लोग घायल हो गए। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरदी थाना क्षेत्र के सधुवापुर गांव निवासी इमरान अली पुत्र सिपाही को घर के सामने बहुसंख्यक समाज के लोगों ने पिटाई शुरू कर दी। बचाने दौड़ी बहन साकरून (38) पत्नी राजू चांगिया गांव निवासी और भाभी नूरजहां जाकिर हुसैन की लोगों ने पिटाई कर दी। आसपास के लोगों के एकत्रित होने पर मारपीट शांत हुआ।
सूचना मिलने पर हरदी थाने की पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। इनमें इमरान और उसकी बहन साकरुन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव के लोग ईंट पत्थर चलने की बात भी बता रहे हैं। जिला अस्पताल में भर्ती इमरान ने बताया कि दरवाजा खोलते ही सभी ने पिटाई शुरू कर दी।
वहीं थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि होटल पर चाय को लेकर विवाद हुआ है। उन्होंने बताया कि घायल के पिता सिपाही की तहरीर पर सर्वेश बाजपेई और गुलशन बाजपेई के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मालूम हो कि जिसे पीटा गया है। उसके मकान में महराजगंज हिंसा के दौरान आग भी लगा दी गई थी।
ये भी पढ़ें- किसानों को मोदी सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, फर्टिलाइजर पर सब्सिडी का किया ऐलान