बरेली: शव को रुई और कवर देने के नाम पर मांगी सुविधा शुल्क, वार्ड ब्वाय बर्खास्त

 मृतक के किसी जानकार ने स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर की थी शिकायत, सीएमओ को सौंपी गई थी मामले की जांच, डिप्टी सीएम के आदेश पर कार्रवाई

बरेली: शव को रुई और कवर देने के नाम पर मांगी सुविधा शुल्क, वार्ड ब्वाय बर्खास्त

बरेली, अमृत विचार। सरकारी तंत्र में सुविधा शुल्क का खेल होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन मामला अगर शासन तक पहुंच जाए तो अफसरों की नींद टूटना स्वाभाविक है। 29 नवंबर को पोस्टमार्टम हाउस पर शव पर लगाने के लिए कवर और रुई उपलब्ध कराने के नाम पर वहां तैनात वार्ड ब्वाय धर्मवीर ने 1200 रुपये सुविधा शुल्क की मांग की थी।

जिस पर मृतक के परिजनों ने सुविधा शुल्क दे भी दी लेकिन इसी बीच सुविधा शुल्क लेने संबंधी शिकायत पीड़ित पक्ष के जानकार ने डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के ट्वीटर पर कर दी। बृजेश पाठक ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तुरंत सीएमओ डा. बलवीर सिंह को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

सीएमओ ने रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात समस्त स्टाफ के बयान लिए। उन्होंने तुरंत सेवाप्रदाता कंपनी को वार्ड ब्वाय की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए। वार्ड ब्वाय को आउटसोर्सिंग के जरिये रखा गया था। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा बर्खास्तगी की जानकारी भी ट्वीट की गई।

साहब मैंने वापस कर दिए थे रुपये: जांच के दौरान सीएमओ ने जब स्टाफ के बयान लेने शुरू किए तो यहां तैनात वार्ड ब्वाय धर्मवीर ने बताया कि साहब 1000 रुपये लिए थे, लेकिन बाद में वापस कर दिए थे। इस पर सीएमओ ने कहा कि सुविधा शुल्क की मांग करना ही अपराध है।

ये भी पढ़ें - बरेली: पहले दिन बरेली और सहारनपुर ने जीते मैच