बरेली: 7 की रात रात्रि विश्राम कर सकते हैं सीएम, मशीनरी अलर्ट मोड में
जनप्रतिनिधियों से लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में जुटे, कार्यक्रम के बाद बरेली क्लब में आयोजित शादी में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 7 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर पुलिस प्रशासनिक मशीनरी भी अलर्ट मोड में आ गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर बाद बरेली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का राजकीय विमान एयरफोर्स में उतरेगा। वहां से कार से बरेली कॉलेज के फुटबाल मैदान पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: दिव्यांगजनों की सेवा में पीपी सिंह को मिला सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति का पुरस्कार
यहां 1447 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। इसके साथ प्रबुद्धजन सम्मेलन होगा। भाजपा महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम संपन्न होने में शाम के करीब 6 बजे जाएंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बरेली क्लब में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के भतीजे नरेंद्र सिंह की आयोजित शादी समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं समारोह में जाने को लेकर माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्टे कर सकते हैं।
इसलिए सर्किट हाउस में भी रंग-रोशन कराने को लेकर शनिवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने चर्चा की। विकास भवन में रंग-रोगन के साथ रविवार से सर्किट हाउस में भी साफ-सफाई के साथ मरम्मत और रंग-रोगन कार्य शुरू हाेने की बात कही गई है।
जनप्रतिनिधियों ने सीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई: सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक करते मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद संतोष गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डा एमपी आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा और महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा।
बरेली। शनिवार को सर्किट हाउस में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, सीडीओ जग प्रवेश, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह के साथ भाजपा नेताओं ने बैठक की। करीब घंटे भर तक चली बैठक में कार्यक्रम स्थल से लेकर मुख्यमंत्री के शादी में जाने तक की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
पार्किंग और वीआईपी गेट बनाने पर भी मंथन हुआ। इसके बाद मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डा. एमपी आर्य, विधायक श्याम बिहारी लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा, पूर्व विधायक बहोरन लाल समेत अन्य ने डीएम और सीडीओ के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने तैयारियां तेज करने पर जोर दिया।
बरेली कॉलेज का पूर्वी गेट बनेगा वीवीआईपी गेट, साजसज्जा शुरू: पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने चर्चा की है। जिसमें यह बताया गया कि बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट (विकास भवन रोड) काे वीवीआईपी गेट बनाया जाएगा। यहीं से मुख्यमंत्री आएंगे और जाएंगे। इस गेट की साजसज्जा शुरू हो गई है। गेट के दोनों ओर सीमेंट की क्यारियां बनाई गई हैं, उनमें सुंदर पौधे अभी से लगा दिए हैं। गेट के साथ दीवार पर भी रंग-रोगन किया जा रहा है। दीवार से सटाकर टीनशेड भी डाली गई है। दूसरा वीआईवी गेट स्वीमिंग पूल वाले गेट को बनाया जाएगा। यहां से मंत्री और जनप्रतिनिधियों का आना-जाना हाेगा। बरेली कॉलेज के पश्चिमी मुख्य गेट से पब्लिक कार्यक्रम में आएगी।
कार और बसों के लिए यहां बनेगी पार्किंग : बिशप मंडल इंटर कॉलेज और मैथोडिस्ट इंटर कॉलेज के मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यहां पर कार्यक्रम में आने वाले जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों की कारें पार्क होंगी। इसके साथ मंडलभर से आने वाली बसों को चौपुला रोड पर दोनों साइड में पार्क करने की व्यवस्था बनाई जा रही है।
बरेली कॉलेज के फुटबाल ग्राउंड में तैयार किया गया जर्मन पांडाल: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए बरेली कॉलेज का फुटबाल ग्राउंड में एक बड़ा और दो छोटे जर्मन पांडाल तैयार करने में राजस्थान के मजदूर सुबह से शाम तक लगे रहे। एक बड़ा पांडाल तैयार हो गया है। रविवार से उसे ढकने का कार्य शुरू होगा। एंगलों पर पांडाल खड़ा किया गया। यह आंधी-पानी से सभी को सुरक्षित करेगा।
कार्यक्रम स्थल पर जगह कम, असमंजस में भाजपाई: कार्यक्रम स्थल पर जगह कम है लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मंडलभर के हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने से हालात न बिगड़ जाएं, इसकाे लेकर भाजपाई अभी से असमंजस में हैं। जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि भीड़ ज्यादा आ गई तो मैनेज कैसे किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: बजट बैठक में उठा टैक्स विभाग में घपले का मामला