बरेली: दिव्यांगजनों की सेवा में पीपी सिंह को मिला सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति का पुरस्कार
शनिवार को लखनऊ में राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया

बरेली, अमृत विचार। पूजा सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व रोटरी गवर्नर पीपी सिंह को दिव्यांगजनों की सेवा का कार्य करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति का राज्य स्तरीय पुरस्कार दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से लखनऊ में दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप रहे।
शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी के अटल ऑडिटोरियम में कार्यक्रम हुआ। अपर मुख्य सचिव हेमंत राव निदेशक सत्य प्रकाश पटेल, विशेष सचिव अजीत सिंह, यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह राना मौजूद रहे।
पीपी सिंह की उपलब्धि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, वनमंत्री डा. अरुण कुमार, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, अमित शर्मा, डा. प्रमेन्द्र महेश्वरी, पूर्व महापौर डा. आईएस तोमर, डा. रवि मेहरा, डा. टीपीएस सेठी, मोहित खन्ना, मालती देवी, एनके कोहली, राजेश सेठ, शिरीष गुप्ता, सुनील शर्मा, केपी सेन गंगवार ने शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें - बरेली: उपासना एक्सप्रेस में मिले मां-बाप से बिछड़े बच्चे