हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले

हरदोई, अमृत विचार। कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एसपी का एक्शन लगातार जारी है, उन्होंने 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले हैं। लापरवाही बरतने वाले एसएचओ कछौना इंस्पेक्टर विनोद कुमार को सीओ बघौली प्रवीण कुमार यादव की रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया गया है। वहीं हरपालपुर के एसएचओ छोटे लाल को कछौना की ज़िम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा एसएचओ शाहाबाद इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया और एएचटी थाने में तैनात इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार राय को शाहाबाद का एसएचओ बनाया गया है, जबकि एसएचओ टड़ियावां अमित सिंह को एएचटी थाने का प्रभारी बनाया गया है।
प्रभारी न्यायालय सुरक्षा इंस्पेक्टर प्रेमपाल को बेहटा गोकुल भेजा गया है, जबकि एसएचओ बेहटा गोकुल इंस्पेक्टर बालकृष्ण मिश्रा को एसएचओ हरपालपुर बनाया गया है। एसएचओ सुरसा इंस्पेक्टर कृष्ण बली सिंह को बेनीगंज कोतवाली भेजा गया है, जबकि बेनीगंज में तैनात इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पकंज को बघौली की जिम्मेदारी दी गई है। बेनीगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर (रिजर्व) ध्रुव कुमार को इंस्पेक्टर (रिज़र्व) कोतवाली देहात बनाया गया है। इसी तरह माधौगंज थाने की कुरसठ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई शिवनारायण सिंह को एसएचओ टड़ियावां बनाया गया है। मंझिला में एसएचओ (कार्यवाहक) एसआई सत्यप्रकाश मिश्रा को वहीं का एसएचओ बनाया गया है, बघौली में तैनात एसआई रमेश सिंह सेंगर को एसएचओ सुरसा, बिलग्राम कोतवाली में तैनात एसएसआई योगेंद्र सिंह अब एसएसआई पाली होंगे। बिलग्राम कोतवाली में तैनात एसआई अशोक कुमार सिंह को कोतवाली शहर की जेल पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं बेहटा गोकुल थाने में तैनात एसएसआई रामलखन को अब एसएसआई बिलग्राम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गोपामऊ चौकी प्रभारी और दो हमराही लाइन हाज़िर
हरदोई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने टड़ियावां थाने की गोपामऊ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राधेश्याम सिंह के साथ उनके हमराही हेड कांस्टेबल वकील सिंह और हमराही कांस्टेबिल अतुल राणा को लाइन हाज़िर कर दिया। एसपी ने बिलग्राम कोतवाली में तैनात एसआई अशोक कुमार सिंह को पहले कोतवाली शहर की जेल पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया था, लेकिन उसमें बदलाव करते हुए एसआई अशोक कुमार सिंह को अब गोपामऊ पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है।
पुलिस लाइन में तैनात एसआई दृगपाल सिंह को टड़ियावां थाने की हरिहरपुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। हरपालपुर थाने में तैनात एसएसआई एसआई विनोद कुमार शर्मा को माधौगंज थाने की कुरसठ पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। एसपी के पीआरओ रहे एसआई विश्वास शर्मा को कोतवाली शहर की जेल पुलिस चौकी के प्रभारी बनाया है।
ये भी पढ़ें- हरदोई: मुख्य सेविका का पति चला रहा CDPO कार्यालय, सरकारी कार्यों का कर रहा निस्तारण