लखीमपुर-खीरी: एसपी से मिला नमकीन फैक्ट्री मालिक तो सामने आया इंस्पेक्टर का झूठ

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। चोरियों के फर्जी खुलासे के मामले में सदर कोतवाली पुलिस की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं। अमृत विचार की खबर पर एसपी ने जब इंस्पेक्टर से पूछताछ की तो इंस्पेक्टर भी झूठ बोल गए और बरामद बैटरियां नमकीन फैक्ट्री की होने की जानकारी दी थी। इंस्पेक्टर के झूठ की पोल तब खुल गई। जब फैक्ट्री मालिक फर्जी बरामदगी की शिकायत करने शुक्रवार को एसपी के पास पहुंचे।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल, साथी फरार
एसपी के कहने पर जब वह कोतवाली गए और बरामद बैटरियों को देखी तो वह उनकी नहीं थीं। पुलिस की लगातार हो रही फजीहत के बाद भी अधिकारी आरोपियों को बचाने की जुगत में जुटे हुए हैं।शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी कुलदीप पाहवा शुक्रवार को एसपी संजीव सुमन से मिले। उन्होंने एसपी को बताया कि उनकी बाजपेई गांव स्थित नमकीन फैक्ट्री में चोरी हुई थी। चोर बैटरियों समेत काफी सामान चोरी कर ले गए थे।
पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है और तीन घटनाएं शहर की खोली हैं, जिसमें उनकी भी घटना शामिल है, लेकिन पुलिस ने उन्हें सामान बरामद होने की जानकारी नहीं दी। कुलदीप पाहवा ने बताया कि इस पर एसपी ने उनको बताया कि इंस्पेक्टर ने उन्हें जानकारी दी थी कि बैटरी उन्हीं की हैं। यह सुन वह चौक पड़े। एसपी के कहने पर वह सदर कोतवाली पहुंचे और बरामद बैटरियों को देखा तो वह बैटरियां उनकी नहीं थीं और बरामद अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान में भी उनका कोई सामान नहीं था।
उन्होंने इसकी जानकारी सीओ सिटी संदीप सिंह को भी दी है। उधर मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी सुभाष कुमार पत्नी पम्मी देवी के साथ भी एसपी को मिलकर कोतवाली सदर पुलिस की करतूत बताई। उन्होंने कहा कि उनके कोई गहने बरामद नहीं हुए। इसके बाद भी पुलिस ने उनकी घटना का भी खुलासा किया है।
उन्होंने एसपी को एक शिकायती पत्र भी दिया है, जिसमें कहा गया है कि जिन लोगों पर उसको शक है। वह लोग कैमरे में भी दिखाई दे रहे हैं। नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस उन्हें बरगला रही है। उन्होंने सदर कोतवाली के खुलासे पर सवाल उठाते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित दंपति ने बताया कि एसपी ने सीओ सिटी से मिलने और पूरी बात बताने के लिए भेजा था, जिस पर उन्होंने सीओ से मिलकर पूरी घटना बताई भी है।
यह है पूरा मामला
बुधवार को पुलिस ने दो चोर गिरफ्तार गिरफ्तार किए थे। दोनों के पास से चोरी का माल बरामद होने का दावा किया था। पुलिस का कहना था कि शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी सुभाष कुमार, काशीनगर निवासी शिवराज सिंह यादव के घरों और मोहल्ला नई बस्ती निवासी कुलदीप पाहवा की बाजपेई गांव स्थित नमकीन फैक्ट्री से चोरी हुई बैटरी आदि सामान किया था।
पुलिस ने तीनों घटनाओं का खुलासा भी कर दिया, जबकि तीनों पीड़ितों ने बरामद सामान उनका न होने की बात कही थी। यह तीनों चोरियां नवंबर 2022 महीने में हुई थीं। सामान की पहचान न होने के बाद भी तीनों घटनाओं का खुलासा होने से पुलिस की फजीहत हो रही है।
ये भी पढ़ें- तिकुनिया हिंसा: चौदह आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जियों पर बहस पूरी, पांच दिसंबर को फैसला