लखनऊ: खाद की कालाबाजारी पर पुलिस रखेगी नजर, जिला कृषि अधिकारी ने थाना प्रभारियों को लिखा पत्र
5.jpg)
अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। अब खाद की कालाबाजारी या नकली बनाने व बेचने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। जिला कृषि अधिकारी ने रबी फसल में गड़बड़ी की आशंका पर सभी थाना प्रभारियों को पत्र जारी किया है। वहीं, दो दिन में जिले को 2800 मीट्रिक टन डीएपी मिलेगी।
शासन ने खाद में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने जिले के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष से अभियान में सहयोग मांगा है। सभी को पत्र जारी कर रबी फसल के दौरान उर्वरकों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं, जो कालाबाजारी, नकली उत्पादन, पैकिंग व बिक्री करने वालों पर नजर रखेंगे और जानकारी होने पर कृषि विभाग के साथ कार्रवाई करेंगे।
खासकर जिले की सीमा पर चेकिंग कर सख्ती बरती जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पुलिस के सहयोग से किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी। वहीं, रबी फसल के लिए उड़ीसा से 2800 मीट्रिक टन डीएपी निजी विक्रेताओं के लिए आएगी। गुरुवार तक रैक लग जाएगी।
मलिहाबाद व माल में चेक कीं 18 दुकानें
जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने मंगलवार को मलिहाबाद व माल ब्लॉक क्षेत्र में निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की। इस दौरान 18 दुकानें देखीं। पीओएस मशीन व अभिलेख जांचें, जहां स्टॉक के अनुसार, बिक्री करना पाया गया। उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरकों की कमी नहीं है। किसी तरह की शिकायत या जांच में कमी मिली तो सीधे लाइसेंस निरस्त करेंगे। समितियों में भी किल्लत नहीं है।
आज किसान दिवस
बुधवार को किसान दिवस आयाेजित होगा। कार्यक्रम भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान कैंट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर होगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया, कार्यक्रम में जिलेभर से किसान आएंगे, जिन्हें योजनाएं, खेती की विधि व आय दोगुनी करने के तरीके बताएं जाएंगे।