बहराइच: दो नाबालिग चचेरे भाई हुए लापता, नाराज परिवारजनों ने मार्ग जाम कर किया का प्रदर्शन

बहराइच: दो नाबालिग चचेरे भाई हुए लापता, नाराज परिवारजनों ने मार्ग जाम कर किया का प्रदर्शन

मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। यूपी में बहराइच जिले के मटेरा बाजार निवासी नाबालिक चचेरे भाई शनिवार शाम को पांच बजे लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी चचेरे भाइयों का पता नहीं चला तो परिवार के लोगों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। वहीं रविवार सुबह परिवार के लोगों ने नानपारा बहराइच मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया।

मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा बाजार निवासी सूर्यांश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा और दिव्यांश शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा चचेरे भाई हैं। शनिवार शाम को दोनों मटेरा थाने के निकट घर के पास ही खेल रहे थे। इसके बाद दोनों लापता हो गए। परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन चचेरे भाइयों का कुछ पता नहीं चला। इस पर सभी ने मटेरा थाने में जाकर तहरीर दी। 

पुलिस ने गुमशुदगी केस दर्ज किया। 16 घंटे बाद भी चचेरे भाइयों का कुछ पता नहीं चला। जिस पर परिवार के लोगों ने रविवार सुबह नौ बजे नानपारा बहराइच मार्ग जाम कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह और थानाध्यक्ष मदन लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

सीओ ने सभी को समझाया बुझाया। जिस पर लोगों ने जाम हटाया। इस मामले में थानाध्यक्ष मदन लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों बच्चे खेलते हुए गायब हुए हैं। जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-फिर शर्मसार हुआ अदब का शहर लखनऊ, 7 वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म, KGMU में भर्ती

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे