बहराइच: जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, धरने पर बैठे

बहराइच: जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, धरने पर बैठे

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला चांदमारी नईबस्ती में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। जिसके चलते सोमवार को सभी गुस्सा भड़क गया। सभी ने मोहल्ले में इंटर कॉलेज के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने की जानकारी होने पर सिटी मजिस्ट्रेट और नगर पालिका के कर्मचारी पहुंचे। लेकिन धरने पर बैठे हैं।

बहराइच नगर पालिका परिषद के मोहल्ला बक्शीपुरा नईबस्ती और चांदमारी में काफी मात्रा में जलभराव है। जलभराव की समस्या से मोहल्ले के लोगों का जन जीवन प्रभावित है। इसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने कई बार नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से की, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। इससे परेशान लोग सोमवार को रणजीत सिंह इंटर कॉलेज के निकट धरने पर बैठ गए। 

आने जाने वाले मार्ग को बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया। जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई। सभी नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इसकी जानकारी मिलने पर नगर पालिका परिषद और सिटी मजिस्ट्रेट की टीम मौके पर पहुंची। 

लोगों को समझाया, लेकिन सभी जल निकासी की मांग पर अड़े हैं। लोगों ने बताया कि जलभराव की समस्या से 25 से 30 हजार की आबादी प्रभावित है। धरने के दौरान संतोष त्रिपाठी, रवीन्द्र दुबे, भानु द्विवेदी, केएन मिश्रा, रिशु कश्यप, सुमन सिंह, महेश, सोनू गौतम समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Good News: नेपालगंज-बहराइच रेल प्रखंड पर जल्द शुरू हो सकता है ट्रेन का संचालन, स्टेशन बनकर तैयार