Children Day 2022 : कानपुर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
Children Day 2022 कानपुर में बड़े ही धूमधाम से बाल दिवस अलग-अलग जगह मनाया गया है। कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस पर स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को पेन, पेसिंल समेत कई चीजें भेंट की है।
कानपुर, अमृत विचार। Childrens Day 2022: शहर में सोमवार को बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शहर के कई स्कूलों और संस्थाओं ने बच्चों का दिन यादगार बना दिया। स्कूल की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों का हुनर देखकर जहां शिक्षक गदगद हुए वहीं परिजन भी उत्साहित हो गए।
ब्लाइंड स्कूल में मनाया गया बाल दिवस
कानपुर ब्लाइंड स्कूल के बच्चों के लिए सोमवार का दिन खास रहा। स्कूल के नेत्रहीन छात्र-छात्राओं ने बाल दिवस पर आयोजित कई कार्यक्रमों ने हिस्सा लिया। स्कूल में बच्चों को तरह तरह के खेल कराए गए, केक काटकर स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। समाजसेवी संस्था अनुभूति फाउंडेशन द्वारा उन्हें गिफ्ट भी दिए गए है। नेहरू नगर के स्थित परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 85 बच्चों के जीवन मे खुशियां भर दी। संस्था की फाउंडर अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कई सालों से वह दिव्यांग बच्चों के लिए काम कर रही हैं। इसदौरान संस्था के सीईओ येशु गुप्ता, मनीष गुप्ता, शिशिर सक्सेना, अनमोल श्रीवास्तव, मेघा श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, स्तुति सक्सेना समेत स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
बच्चों को बांटा गई सामग्री
सीएचएस एजुकेशन सेंटर तात्याटोपे नगर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें पं. जवाहर लाल नेहरू के अनेक प्रकार के चित्रों, रंग-बिरंगी झांडियों व गुब्बारों से सजाया गया। स्कूल के शिक्षक-शिक्षकों द्वारा आयोजित खेल, नाटिका में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति विज ने बच्चों को पेंसिल, पेन, चॉकलेट, चिप्स, केक आदि वितरित किए है।
बाल भवन में आयोजित विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता
बाल दिवस पर बाल भवन फूलबाग में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस पर आयोजित विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में बच्चों के साथ जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर भी मौजूद रहे। इसमें विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने मनमोहक देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए है।
लेडीज लिनन व कम्फर्टस लीग ने आयोजित की प्रतियोगिता
बाल दिवस के मौके पर समाजसेवी संस्था लेडीज लिनन व कम्फर्टस लीग संस्था द्धारा डफरिन चिकित्सालय में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सविता रस्तोगी ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरस्कृत बच्चों का चयन सौन्दर्य या पहनावे के आधार पर नहीं किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीलिमा कटियार मौजूद रहीं।
रोटरी क्लब ने छात्रा की भरी फीस
बाल दिवस पर सोमवार को रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसदौरान गरीब व बेसहारा छात्रा शिवांशी शर्मा की पढ़ाई की एकमुश्त फीस चेक द्वारा दी गई। कार्यक्रम में सांसद सत्यदेव पचौरी रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन के अध्यक्ष मअत अग्रवाल, दीप चंद्र अग्रवाल, नन्हे बाबू अग्रवाल, बिहारी लाल, अशोक, प्रीती, पंखुड़ी आदि रहीं।