बुलंदशहर: ऑटोरिक्‍शा और ट्रैक्‍टर में जोरदार टक्‍कर, दो की मौत

बुलंदशहर: ऑटोरिक्‍शा और ट्रैक्‍टर में जोरदार टक्‍कर, दो की मौत

बुलंदशहर। जिले के छतारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ऑटोरिक्‍शा और ट्रैक्‍टर की टक्‍कर में दो लोगों की मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि जिले के छतारी थाना क्षेत्र में छतारी-पहासू मार्ग पर एक ऑटोरिक्‍शा और ट्रैक्टर के बीच टक्‍कर हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में …

बुलंदशहर। जिले के छतारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ऑटोरिक्‍शा और ट्रैक्‍टर की टक्‍कर में दो लोगों की मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि जिले के छतारी थाना क्षेत्र में छतारी-पहासू मार्ग पर एक ऑटोरिक्‍शा और ट्रैक्टर के बीच टक्‍कर हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में ऑटोरिक्‍शा पर सवार एक पुरुष और लड़की गम्‍भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनकी शिनाख्‍त के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम के लिये रखवाए हैं।

यह भी पढ़ें:-आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, मां-बेटे की मौत, चार गंभीर