नाग-नागिन की अजब-गजब प्रेम कहानी, चार साल में 13 बार डसा.... फिर भी मौत को टक्कर देकर आ जाती है मोहब्बत 

नाग-नागिन की अजब-गजब प्रेम कहानी, चार साल में 13 बार डसा.... फिर भी मौत को टक्कर देकर आ जाती है मोहब्बत 

महोबा, अमृत विचारः नाग-नागिन की प्रेम कहानी के बारे में आपने कहानियों में सुना ही होगा, लेकिन नाग-नागिन की अनोखी लव स्टोरी आज भी जिन्दा है। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी तहसील के पंचमपुरा गांव से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आ रही है। ये लव स्टोरी है इंसान और सांप के बीच की। गांव की रहने वाली 20 साल की रोशनी पर एक “करिया” सांप इस कदर फिदा है कि पिछले चार साल में उसे 13 बार डस चुका है, लेकिन रोशनी हर बार मौत को मात देकर वापस लौट आती है। वहीं बेचारा सांप फिर मायूस होकर गायब हो जाता है।

आपको बता दें कि रोशनी अपने आंगन में बैठी थी कि अचानक प्रेमी सांप फिर से लौट आया और बिना किसी हिचक के उसने अपनी जहरीली मोहब्बत का इजहार किया और रौशनी के बाएं हाथ के अंगूठे पर डस लिया। परिजनों ने हंगामा किया, लेकिन सांप एक बार फिर भाग गया। परिवार वाले सांप को मारने की कई बार कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हर बार हताशा ही हाथ लगती है। हर बार बॉलीवुड विलेन की तरह “अभी मैं जिंदा हूं” कहकर गायब हो जाता है।

गांव में फैले प्रेम के किस्से

इस अनोखी प्रेम कहानी के तो अब गांव वाले भी फैन हो गए है। गांव वालों ने एक अगल ही कहानी बना रखी है कि ये सांप नहीं, रोशनी का कोई पुराना जन्म का बॉयफ्रेंड है, जो बदला लेने की जगह, प्यार के लिए हर जन्म में डसने चला आता है। कुछ लोग इसे नाग-नागिन की कोई अधूरी प्रेम कहानी मान रहे हैं, तो कुछ इसे तंत्र-मंत्र का असर बता रहे हैं और अपने घरों के बाहर नींबू-मिर्च टांगने लगे हैं। रोशनी का परिवार अब अस्पताल और झाड़-फूंक वालों के बीच फंसा हुआ है। हर बार सांप के डसने के बाद बेटी को लेकर अस्पताल भागते हैं। डॉक्टर इंजेक्शन लगाते हैं और फिर रोशनी मुस्कुराकर मौत को मात देकर वापस चली आती है।

गांव की महिलाएं अब भगवान से दुआ कर रही हैं कि सांप की शादी कहीं और करा दे। जिससे उसकी वन साइडेड लव स्टोरी खत्म हो सके। कुछ तो ये भी कह रहे है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस लव स्टोरी पर एक किताब लिख दी जा सकती है।

यह भी पढ़ेः रामजीलाल सुमन के आवास हुए हमले के विरोध में पल्लवी पटेल ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में

ताजा समाचार