बदायूं : बाजार से होली की खरीदारी करके लौट रहे दो युवकों की मौत

बुधवार रात लगभग 10 बजे उझानी कोतवाली क्षेत्र में छतुइया रेलवे क्रासिंग के पास हुआ हादसा

बदायूं : बाजार से होली की खरीदारी करके लौट रहे दो युवकों की मौत

उझानी, अमृत विचार: होली के सामान की खरीदारी करके वापस लौट रहे युवकों की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों की मौत की पुष्टि कर दी। दोनों परिवारों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए।

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी रवि  (23) पुत्र नन्हें लाल अपने गांव निवासी जोगेंद्र (24) पुत्र बनवारी लाल के साथ बुधवार शाम होली के त्यौहार के चलते खरीदारी करने कस्बा उझानी बाइक से आए थे। सामान खरीदने के बाद दोनों युवक एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। रात लगभग 10 बजे बरेली-मथुरा राजमार्ग पर उझानी कोतवाली क्षेत्र में छतुइया रेलवे क्रासिंग के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। लगभग आधी रात दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। युवकों की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने पहचान करके उनके परिजनों को सूचित किया। रोते बिलखते परिजन राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। गुरुवार को पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, हादसा स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग