बाराबंकी : देव दीपावली पर जगमगाया शक्ति धाम महादेव तालाब

बाराबंकी : देव दीपावली पर जगमगाया शक्ति धाम महादेव तालाब

अमृत विचार फतेहपुर/ बाराबंकी। स्थानीय शाक्तिधाम महादेव तालाब परिसर में देव दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया हजारों की संख्या मे उमडे श्रद्धालुओं ने गंगा आरती मे भाग लिया। सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूजा अर्चना करके विधिवत कार्यक्रम की शुरूआत की। सोमवार की रात्रि देव दीपावली महोत्सव का आयोजन स्थानीय शाक्तिधाम महादेव तालाब …

अमृत विचार फतेहपुर/ बाराबंकी। स्थानीय शाक्तिधाम महादेव तालाब परिसर में देव दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया हजारों की संख्या मे उमडे श्रद्धालुओं ने गंगा आरती मे भाग लिया। सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूजा अर्चना करके विधिवत कार्यक्रम की शुरूआत की।

सोमवार की रात्रि देव दीपावली महोत्सव का आयोजन स्थानीय शाक्तिधाम महादेव तालाब परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे आये हुए श्रद्धालुओं ने सवा लाख दीपक महादेव तालाब के चारों ओर बनी सीढियों पर सजाकर उन्हे प्रज्जवलित किया। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने विधिवत् पूर्जा अर्चना करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की।

देव दीपावली कार्यक्रम के प्रतिष्ठाचार्य स्वामी हंसानन्द तीर्थ एवं अखिलेशचन्द्र शास्त्री ने विधिवत् वैदिक मन्त्रों का उच्चारण करते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। इस दौरान साईं पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गयी बर्फानीश्वर महादेव की शिवलिंग को देखने के लिए लोगो की भीड उमड पडी। इस कलाकृति को बनाने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने प्रशस्ति प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया।

आठ बजे उज्जवली माता की आरती के पश्चात् भजन गायकों ने धार्मिक भजनों को गाकर श्रद्धालुओं मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मन्दिर के पुजारी श्यामलाल पाठक, राजेश पाठक, मुकेश अग्रवाल, राजीव नयन तिवारी, करूणा शंकर शुक्ला, बृजेश शुक्ला, मयंक अग्रवाल, डा0 अन्जू चन्द्रा, मूल कृष्ण तिवारी ‘रामू’, राजेश जायसवाल, महन्त बाबा हेमन्तदास, के के जैन, बाबा महेश, आनन्द, शंकरलाल सोनी, प्रखर शर्मा, अनिल शर्मा, संजय शर्मा आदि समेत काफी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु सरयू में लगा रहे आस्था की डुबकी

ताजा समाचार

नेपाल में भूकंप के तेज झटके, उत्तर भारत में भी हिली धरती...घर से बाहर निकले लोग
बाराबंकी: फार्महाउस लूटकांड का मास्टरमाइंड साथी समेत दो गिरफ्तार 
अंडरग्राउंड स्टेशन को कूल रखेंगी एन्सलेरी बिल्डिंग, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड स्टेशनों के साथ बने भवन का निर्माण पूरा
Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी गया जेल, फरार साथी की तलाश जारी
बलरामपुर: दूरियां बढ़ने से नाराज भांजे ने गला घोंटकर की थी मामी की हत्या   
Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम