अयोध्या : रामनगर में महिलाओं ने किया प्रभात फेरी का स्वागत

अमृत विचार, अयोध्या। सात दिवसीय प्रभात फेरी का रामनगर कालोनी में सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया। प्रभात फेरी का समापन 8 नवम्बर को होगा। सिंधी युवा समाज के ओमप्रकाश ओमी, भक्त प्रहलाद सेवा समिति के कन्हैया लाल सागर, शिवालय परिवार के महंत गणेश दास ने रथ पर विराजमान गुरुनानक देव, …
अमृत विचार, अयोध्या। सात दिवसीय प्रभात फेरी का रामनगर कालोनी में सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया। प्रभात फेरी का समापन 8 नवम्बर को होगा।
सिंधी युवा समाज के ओमप्रकाश ओमी, भक्त प्रहलाद सेवा समिति के कन्हैया लाल सागर, शिवालय परिवार के महंत गणेश दास ने रथ पर विराजमान गुरुनानक देव, संत कंवर राम साहिब व बाल ब्रह्मचारी संत नवल राम के चित्र पर शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा की।
सभी संतों महात्माओं की जय जयकार की गई। प्रेम प्रकाश आश्रम के साई महेंद्र लाल ने इस मौके पर कहा कि आस्था व पूरी श्रद्धा के साथ प्रभात फेरी निकाली जाती है और अमन चैन के लिए अरदास की जाती है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति किसानों को जागरूक करेगा प्रचार वाहन