मेरठ: सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया मखदूमपुर गंगा घाट मेले का उद्घाटन

मेरठ: सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया मखदूमपुर गंगा घाट मेले का उद्घाटन

मेरठ। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने शनिवार को मखदूमपुर गंगा घाट मेले का उद्घाटन किया। इस बार गंगा मेले को प्लॉस्टिक फ्री बनाने पर जोर दिया जा रहा है। अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ गंगा मेला स्थल का जायजा लिया। मखदूमपुर में गंगा घाट पर लने वाले वार्षिक मेले का सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने फीस काटकर …

मेरठ। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने शनिवार को मखदूमपुर गंगा घाट मेले का उद्घाटन किया। इस बार गंगा मेले को प्लॉस्टिक फ्री बनाने पर जोर दिया जा रहा है। अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ गंगा मेला स्थल का जायजा लिया। मखदूमपुर में गंगा घाट पर लने वाले वार्षिक मेले का सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने फीस काटकर उद्घाटन किया।

सांसद ने कहा कि मखदूमपुर गंगा घाट मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने आते हैं। श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं सुलभ तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद सांसद ने जिलाधिकारी दीपक मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के साथ मेला स्थल का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा मेला पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है।

इस बार गंगा मेले में पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस बार मेला प्लास्टिक फ्री होगा। उन्होंने मेले में बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: राज्य मंत्री ने किया किसान मेला का उद्घाटन, कहा- किसानों को समृ़द्ध बनाना सरकार का उद्देश्य

ताजा समाचार