बरेली: तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

बरेली: तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर जा रही महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।महिला के शव का पंचनामा भरकर …

बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर जा रही महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:-बरेली: बगैर सुरक्षा के किया जा रहा फ़्लाइओवर का निर्माण कार्य, हादसे का डर हर वक्त

थाना सिरौली के गांव गौरी शंकर गुलडीया की रहने वाली 40 वर्षीय गुड्डी रानी के पति किशनलाल ने बताया आज सुबह गांव की महिलाओं के साथ टहलने जा रही थी। तभी गांव से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें महिला बेहोश होकर गिर गई साथ में टहल रही महिलाओं ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी ।मौके पर पहुचे परिवार के लोग महिला को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने बाइक चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक महिला की फाइल फोटो
मृतक महिला की फाइल फोटो

पहली पत्नी की भी एक्सीडेंट में मौत
मृतका के पति ने बताया पहली पत्नी मुन्नी देवी दो बेटों के साथ बदायूं की थाना क्षेत्र वजीरगंज के गांव राम डांडी अपने मायके जा रही थी। तभी आलमपुर गांव के पास जीवो ट्रैक्टर की भिड़ंत में दोनों बेटे सहित पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरी शादी 2003 में गुड़िया रानी से की थी जिससे अपने घर का जीवन यापन कर रहे थे आज सुबह टहलने गई उनकी दूसरी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:-बरेली: आज जारी होगा LLB, MEd प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ऐसे देख पाएंगे आप…