रफ्तार की हदें तोड़ने में बरेली वालों ने पार की सीमा, इसलिए बढ़े हादसे...अब ड्राइविंग लाइसेंस होंगे निरस्त

रफ्तार की हदें तोड़ने में बरेली वालों ने पार की सीमा, इसलिए बढ़े हादसे...अब ड्राइविंग लाइसेंस होंगे निरस्त

बरेली, अमृत विचार: व्यस्त सड़कों पर रफ्तार की हदें तोड़ने में बरेली के लोग सीमाएं पार कर गए हैं। पिछले आठ महीने में बरेली मंडल में ओवर स्पीड पर जितने चालान किए गए हैं, उनमें 46 प्रतिशत से ज्यादा अकेले बरेली जनपद के हैं। ओवर स्पीड की वजह से लगातार बढ़ते हादसों पर परिवहन विभाग के अफसर सजग हो गए हैं। अंधाधुंध गति से गाड़ी दौड़ाने वालों की इसी महीने से टॉप टेन लिस्ट बनाने और उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

सर्दी के सीजन में खासतौर पर दिसंबर से जनवरी तक कोहरे की वजह से सड़कों पर हादसे बढ़ने का अंदेशा है। ब्लैक स्पॉट और संवेदनशील सड़कों पर तेज गति से गाड़ी दौड़ाने की भूल बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसी वजह से ओवर स्पीड के मामले में पहले से सीमाएं पार कर चुके बरेली में कठोर नियम लागू करने का फैसला लिया गया है। परिवहन विभाग के उपायुक्त संजय सिंह ने संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को इस बारे में निर्देश जारी करने के साथ बरेली मंडल में एक अप्रैल से नवंबर के आखिर तक ओवर स्पीड की वजह से किए गए चालान के आंकड़े भी जारी किए हैं।

निर्देशों के मुताबिक गति सीमा तोड़ने वाले लोगों के चालान के साथ उनकी टॉप टेन लिस्ट भी बनाई जाएगी और उन्हें नोटिस भेजकर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद दोबारा ओवर स्पीड के मामले में पकड़े जाने पर उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।

बरेली में आठ महीने में 1747 चालान
परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल से 30 नवंबर 2024 तक आठ महीनों में बरेली मंडल में कुल 3791 ओवर स्पीड चालान किए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 1747 बरेली में किए गए हैं जो कुल चालान का करीब 46 प्रतिशत हैं। इसके अलावा पीलीभीत 438 और शाहजहांपुर 1242 चालान हुए हैं। बदायूं में सबसे कम 364 चालान हुए हैं।

दावा: रात में चेकिंग कर रही हैं आरटीओ की टीमें
पीलीभीत में कुछ दिन पहले हुए कार के पलटने से भीषण हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद जागे परिवहन विभाग के अफसरों ने रात में भी सड़कों पर चेकिंग शुरू करने का दावा किया है। परिवहन आयुक्त ने भी रात में ओवरस्पीड, ओवरलोड और दूसरे मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

आरटीओ बरेली दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हर रोज रात में डग्गामार और ओवरलोड वाहनों के साथ ऐसे भी वाहनों के चालान किए जा रहे हैं जो सड़क के किनारे खड़े कर दिए जाते हैं या जिन पर रिफ्लेक्टर नहीं होता। यह चेकिंग फिलहाल 11 दिसंबर तक चलेगी। इस महीने में 217 चालान करने के साथ 68 वाहनों को सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: जयमाला से पहले दुल्हन के कमरे में घुसे बाराती, फिर हुआ कुछ ऐसा...नहीं हुई शादी, उल्टे पांव वापस लौटी बारात