हल्द्वानी: दो करोड़ से बिछेगी पेयजल लाइनें, दूर होगी पानी की समस्या

हल्द्वानी: दो करोड़ से बिछेगी पेयजल लाइनें, दूर होगी पानी की समस्या

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाली पानी की दिक्कत को दूर करने का काम शुरू हो गया है। इसी के तहत रामपुर रोड सुशीला तिवारी अस्पताल से आईटीआई नीम के पेड़ (रौला गधेरे ) तक नई पेयजल लाइन को बिछाने का काम शुरू हो गया है। इस कार्य के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाली पानी की दिक्कत को दूर करने का काम शुरू हो गया है। इसी के तहत रामपुर रोड सुशीला तिवारी अस्पताल से आईटीआई नीम के पेड़ (रौला गधेरे ) तक नई पेयजल लाइन को बिछाने का काम शुरू हो गया है। इस कार्य के शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है।

इसका शिलान्यास मंगलवार को कालाढूंगी विधानसभा के विधायक बंशीधर भगत और नगर निगम के मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने किया। इस मौके पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा 195.81 लाख रुपये की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को पर्याप्त पीने का पानी मिलेगा। लाइन बिछने से इन जगहों पर होने वाली पानी की समस्या का समाधान तो होगा ही साथ ही कई वर्षों तक के लिए पेयजल पाइप लाइन की क्षमता का विस्तार भी होगा।

जल संस्थान के अधिकारियों को विधायक ने निर्देश दिए हैं कि इस क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य भी होना है। इसलिए नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवा लें। लगभग दो करोड़ लागत की योजना के लिए स्वीकृति एवं धनराशि अवमुक्त करने की लिए विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

मेयर ने की विधायक की तारीफ
शिलान्यास के मौके पर विशिष्ठ अतिथि मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र सिंह रौतेला ने कहा जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने और पाइप लाइन के पुरानी होने के कारण मरम्मत हो पाना काफी मुश्किल हो रहा था, लेकिन विकास कार्यों के लिए तत्पर रहने वाले विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से पेयजल योजना स्वीकृत हुई और आज हम सब शिलान्यास के गवाह बने हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद अमित बिष्ट, राजेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र अग्रवाल, सुमित्रा प्रसाद, सुमन खाती, महेंद्र कश्यप, श्याम सुंदर डालाकोटी, भुवन भाष्कर पांडे, नवल किशोर जोशी, उर्वादत्त जोशी, बूथ अध्यक्ष केआर आर्या, बिशन सिंह नैनवाल, विजय डबराल, पार्वती कश्यप, अधिशासी अभियंता जल संस्थान वीके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय समेत स्थानीय जनता मौजूद रही।

पुरानी लाइन का झंझट खत्म
शहर में कई जगहों पर पेयजल लाइनें पुरानी होने के चलते लोगों को आए दिन लीकेज आदि के कारण पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। आगे ऐसा न हो इसके लिए इस पूरी लाइन को ही बदला जा रहा है। नई पेयजल लाइन बिछने के बाद यह सभी समस्याएं हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी और लोगों को भरपूर पानी मिलने लगेगा। अब पुरानी एसी और पीवीसी पाइप लाइन की जगह पर नई एमएस और जीआई पाइप लाइन बिछाई जा रही है।