छठ पूजा : रखा खरना, सूर्य को नैवेद्य दे ग्रहण किया प्रसाद

छठ पूजा : रखा खरना, सूर्य को नैवेद्य दे ग्रहण किया प्रसाद

अमृत विचार, अयोध्या। नहाय-खाय के साथ शुरू हुए चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन शनिवार कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को व्रतियों ने खरना रखा। दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद सूर्यास्त के समय सूर्य को नैवेद्य दिया तथा इसी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला …

अमृत विचार, अयोध्या। नहाय-खाय के साथ शुरू हुए चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन शनिवार कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को व्रतियों ने खरना रखा। दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद सूर्यास्त के समय सूर्य को नैवेद्य दिया तथा इसी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हुआ। वहीं मुख्य पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं।

शनिवार को पूजन-अर्चन तथा अन्य सामान की खरीद के लिए बाजार में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। पर्व को लेकर घरों में छठ से जुड़े गीत-संगीत गूंज रहे हैं। उधर, छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन ने नयाघाट व गुप्तारघाट पर साफ-सफाई के अलावा अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की कवायद में जुटा है।

महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रखा और अन्न-जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं की। लोगों को सूर्यास्त का इंतजार रहा। धार्मिक कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए इस बीच महिलाएं चावल और गुड़ अथवा गन्ने के रस से खीर बनाने में जुटी रहीं। सूर्यास्त हुआ तो इसी खीर से सूर्य देव को नैवेद्य दिया और फिर एकांत में चली गर्इं।

परिवार से अलग सुनसान-एकांत में व्रतियों में इसको प्रसाद के रूप में ग्रहण किया तथा जल का सेवन किया। अपने-अपने क्षेत्र के परंपरा के मुताबिक लोगों ने परिवारीजनों तथा मित्रों और रिश्तेदारों को खीर प्रसाद अथवा चावल का पिट्ठा व घी लगी रोटी का वितरण किया। इसी के साथ 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हुई।

व्रत के दौरान ही रात में व्रती महिला-पुरुष छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद ठेकुआ बनाने में जुटे रहे। रविवार को व्रती नदी, ताल और कुंडों पर जाएंगे तथा पूजन-अर्चन के साथ सूर्य को संध्या अर्घ्य देंगे। घाटों पर पूजन और अर्घ्य के लिए शनिवार को महिलाएं खरीदारी में जुटी रहीं। बाजार में महिलाओं की भीड़ के चलते रौनक दिखी। सड़क की पटरियों पर छठ पर्व से संबंधित सामान की दुकानें गुलजार रही।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: सीएम योगी ने भोजपुरी में दी छठ पूजा की शुभकामना, जारी किया वीडियो संदेश