बदायूं में त्योहारों के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, सादा कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी

बदायूं, अमृत विचार: रमजान के बाद 31 मार्च को ईद उल फितर का त्योहार है। इसके चलते पुलिस ने सतर्क है। शांति व कानून व्यवस्था के लिए निगरानी रखी जा रही है। बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने शहर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जुलूस व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में पुलिसकर्मियों को सादा कपड़ों तैनात रहने और ड्रोन कैमरों से निगरानी करने के निर्देश दिए।
एडीजी शनिवार दोपहर से लेकर देर शाम तक शहर में व्यवस्था का जायजा लेते रहे। रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के साथ आगामी त्योहार जुमा-अलविदा, ईद और नवरात्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा व्यवस्था, अपराध की स्थिति, जनता दर्शन संबंधित प्रकरण, आईजीआरएस प्रकरण, जोन कार्यालय से आए प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के अलावा निर्माण कार्यों के साथ पुलिस सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के चलते हर थाने पर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन किया जाएं। शांति समिति व धर्मगुरुओं की बैठक करें। कोई नई परंपरा न डलने दें। संवेदनशील स्थानों पर थाना प्रभारी खुद जाकर समीक्षा करेंगे कि कोई विवाद की स्थिति तो नहीं है। जुलूसों के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। जुलूस मार्ग पर रूफटॉप ड्यूटी लगाने के साथ सादा कपड़ों में ड्यूटी लगाएं।
पूरे मार्ग की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। हत्या, लूट, डकैती के मामलों में राजपत्रित अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। रोज जनसुनाई की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। जांच किसी अधीनस्थ से न कराकर अधिकारी खुद मौके पर जाएंगे। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आई शिकायतों को वरीयता पर निस्तारण कराएंगे। सदर कोतवाली, उसहैत, अलापुर, उसावां, मूसाझाग, बिसौली, इस्लामनगर, कुंवरगांव, उझानी, दातागंज, वजीरगंज, कादरचौक व जरीफनगर में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराएं।
भोजनालय का फीता काटकर लोकार्पण किया
एडीजी ने सदर कोतवाली में नवनिर्मित पुलिस भोजनालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके बाद मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सैंजनी में चल रहे नवनिर्मित महिला पीएसी बटालियन के भवन का निरीक्षण करके समीक्षा की। बैरक, मैस, शौचालय, परेड ग्राउंड, कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।
आठ बटालियन पीएसी के डिप्टी कमांडेंट राजेश सोनकर, आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता पंकज गुप्ता, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय, सीओ उझानी शक्ति सिंह, सीओ दातागंज केके तिवारी मौजूद रहे। लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से शहर में पैदल गश्त की।
सिविल लाइन और सदर कोतवाली क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाकों के अलावा संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की। उन्होंने हर दिन पेट्रोलिंग करने व पुलिसकर्मियों के सक्रिय रहने को निर्देशित किया। उन्होंने व्यापारियों से बात करके पुलिस की सक्रियता के संबंध में फीडबैक लिया।
ये भी पढ़ें- बदायूं में आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था हुई ठप, शहर और देहात में घंटों अंधेरा