बरेली: किला में लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान, पुराने शहर में 2 घंटे की कटौती

बरेली: किला में लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान, पुराने शहर में 2 घंटे की कटौती

बरेली, अमृत विचार। शहर के लोगों को दिवाली के मौके पर बिजली कटौती से राहत मिली तो ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या परेशान कर रही है। किला क्षेत्र में सबसे अधिक लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। कुतुबखाना और सुभाषनगर क्षेत्र में भी लगातार बार-बार ट्रिपिंग होने से लोग परेशान हैं। इसके साथ …

बरेली, अमृत विचार। शहर के लोगों को दिवाली के मौके पर बिजली कटौती से राहत मिली तो ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या परेशान कर रही है। किला क्षेत्र में सबसे अधिक लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। कुतुबखाना और सुभाषनगर क्षेत्र में भी लगातार बार-बार ट्रिपिंग होने से लोग परेशान हैं। इसके साथ ही पुराना शहर में 24 घंटे में करीब 2 घंटे की बिजली कटौती की गई।

ये भी पढ़ें- बरेली क्लब ग्राउंड में होगा दिवाली मेले का आयोजन, रहेगी 29 से 31 तक धूम

शहर में सिविल लाइंस, मुख्य डाकघर कार्यालय, भटनागर कालोनी, कुतुबखाना, पुराना शहर, नवादा शेखान, कटरा चांद खां, मलूकपुर, जगतपुर, शाहदाना, सैलानी, किला, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, हारूनगला, पवन विहार, ग्रीन पार्क कालोनी, महानगर कालोनी आदि क्षेत्राें में भी ट्रिपिंग होती रही। सबसे अधिक परेशानी किला क्षेत्र में हो रही है। आए दिन लोकल फाल्ट होने से फेस नहीं आने की वजह से ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या परेशान करती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे बिजली कर्मचारी और अधिकारी