आग से हड़कंप : दो घर समेत तीन दुकानों में लगी आग

आग से हड़कंप : दो घर समेत तीन दुकानों में लगी आग

अमृत विचार, लखनऊ। दीपोत्सव पर चिनहट कोतवाली अन्तर्गत उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब रूई की दुकान में भयावह आग लग गई। इसकी जद में आने से दो अन्य दुकानों में भी आग लग गई। वहीं शाम ढ़लते ही आतिशाबाजी और शार्ट सर्किट से पांच अलग-अलग स्थानों पर आग लग गई। हालांकि समय रहते फायर …

अमृत विचार, लखनऊ। दीपोत्सव पर चिनहट कोतवाली अन्तर्गत उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब रूई की दुकान में भयावह आग लग गई। इसकी जद में आने से दो अन्य दुकानों में भी आग लग गई। वहीं शाम ढ़लते ही आतिशाबाजी और शार्ट सर्किट से पांच अलग-अलग स्थानों पर आग लग गई।

हालांकि समय रहते फायर फाइटर की टीम ने काबू पाया और जनहानि से भी बचाया। इसी कड़ी में इंदिरानगर और कृष्णानगर कोतवाली अन्तर्गत मकान की छत पर पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। उधर आलमबाग में फर्नीचर की दुकान और ठाकुरगंज क्षेत्र में ऑटो-रिक्शा की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

चिनहट थानाक्षेत्र अन्तर्गत सतरिख रोड निवासी मुन्ना की रूई की दुकान में मंगलवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की। बावजूद इसके उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। आग की जद में दो दुकाने भी जल गई।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची फायर फाइटर टीम ने आग पर काबू पाया। उधर इंदिरानगर में एक बंद मकान में भयावह आग लग गई। पड़ोसियों की नजर पड़ने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद फायर फाइटर टीम ने मकान का ताला तोड़कर फैलती आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रथम दृष्टिया से पटाखे की चिंगारी से आग लगने की बात समाने आई है।

वहीं कृष्णानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत विनयनगर निवासी ओपी यादव के मकान में आग लग गई। दीपावली की रात वह सपरिवार घर की छत पर आतिशबाजी का लुफ्त ले रहे थे। इसी बीच कमरे का दरवाजा खुला होने पर कोई रॉकेट अंदर जा घुसा और तेज धमाके के साथ वह आग में तब्दील हो गया।

वहीं ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत कनक सिटी मोड पर विशाल ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर में आग लग गई। आग की जद में आने से वहां खड़ी चार बाइक जलने लगी। इसके बाद आलमबाग की फर्नीचर दुकान में भी पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें:-लापरवाही : आतिशबाजी के दौरान दो लोग जख्मी, भर्ती