लखनऊ में डेंगू डंक हावी, कोरोना पीछे छूटा, अस्पतालों में बेड फुल, जानिए कैसे बढ़ रही डेंगू मरीजाें की संख्या

अमृत विचार लखनऊ। लखनऊ में डेंगू के डंक का प्रकोप बढ़ रहा है। हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या के चलते अस्पतालों में बेड की कमी हैं, वहीं पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल में बेड की कमी के चलते सामान्य आपरेशनों को अगले सात दिनों के लिए टाल दिया गया है। इसके अलावा बुखार …
अमृत विचार लखनऊ। लखनऊ में डेंगू के डंक का प्रकोप बढ़ रहा है। हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या के चलते अस्पतालों में बेड की कमी हैं, वहीं पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल में बेड की कमी के चलते सामान्य आपरेशनों को अगले सात दिनों के लिए टाल दिया गया है। इसके अलावा बुखार और टॉयफाइड के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस संबंध में सीएमओ मनोज अग्रवाल ने सभी तैयारियों को लेकर गुरुवार को बड़ी बैठक की, वहीं शासन ने भी रिपोर्ट तलब की है।
सिविल अस्पताल में करीब 400 बेड हैं। 70 से 80 फीसदी बेड फुल हो गये हैं। इससे मरीजों की भर्ती का संकट खड़ा हो गया है। सिविल अस्पताल की व्यवस्था पर काबू पाने के लिए सामान्य ऑपरेशन को फिलहाल के लिए रोक दिया है। यह प्रतिबंध एक सप्ताह के लिए लगाया गया है। वहीं, सर्जिकल में पुरुष व महिला के 50 फीसदी बेड खाली करा लिए गए हैं। उनमें बुखार के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। अस्पताल में रोजाना 30 से 40 छोटे-बड़े ऑपरेशन हो रहे हैं। सबसे ज्यादा हड्डी, मोतियाबिंद, जनरल सर्जरी, पथरी के ऑपरेशन हो रहे हैं। अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि मौजूदा समय की स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। एक सप्ताह बाद सामान्य दिनों की भांति मरीजों के ऑपरेशन हो सकेंगे। बता दें कि मौजूदा समय में डेंगू मरीजों की संख्या कोविड मरीजों की अपेक्षा 8 से 9 गुना प्रतिदिन बढ़ी है। क्योंकि कोविड मरीजों की संख्या प्रतिदिन 4 से 5 है।
सात अक्टूबर से तेजी से बढ़े शहर में डेंगू के मरीज
सीएमओ की ओर से जारी रिपोर्ट के मुतबिक लखनऊ में सात अक्टूबर से तेजी से डेंगू के मरीज बढ़े हैं। 7 अक्टूबर को 34, 8 अक्टूबर को 39, 9 अक्टूबर को 20, 10 अक्टूबर को 19, 11 अक्टूबर को 39, 12 अक्टूबर को 38, 13 अक्टूबर को 33, 14 अक्टूबर को 37, 15 अक्टूबर को 28, 16 अक्टूबर को 32, 17 अक्टूबर को 30, 18 अक्टूबर को 34, 19 अक्टूबर को 30 और 20 अक्टूबर को सबसे अधिक 41 मरीज पाये गये।
डेंगू से बचाव के लिए जारी हुई गाइडलाइन
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
– वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
– अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
– प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज़्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।
– घरो और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे।
– बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।
इन बातों का भी रखना होगा ध्यान
– सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे।
– दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।
यह न करें
– घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।
– टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके। उक्त चीज़ों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
– बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।
कोट……….
मौजूदा समय में डेंगू से बचाव की जरूरत है। लगातार हमारी ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, डॉक्टरों की टीमे भी क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। डेंगू से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है।
डॉ मनोज अग्रवाल सीएमओ लखनऊ