मुरादाबाद : नुक्कड़ नाटक से निपुण भारत मिशन व बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किया

मुरादाबाद, अमृत विचार। समग्र शिक्षा अभियान में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के जनजागरण के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से नुक्कड़ नाटक कराया जा रहा है। उन्नाव से आई टीम ने कंपोजिट विद्यालय गांधी पार्क में नाटक के माध्यम से शिक्षकों और छात्र छात्राओं के बीच बालिका शिक्षा, …
मुरादाबाद, अमृत विचार। समग्र शिक्षा अभियान में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के जनजागरण के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से नुक्कड़ नाटक कराया जा रहा है। उन्नाव से आई टीम ने कंपोजिट विद्यालय गांधी पार्क में नाटक के माध्यम से शिक्षकों और छात्र छात्राओं के बीच बालिका शिक्षा, निपुण भारत मिशन में दक्ष बनाने के लिए प्रेरित किया।
- उन्नाव से आई टीम ने कंपोजिट विद्यालय गांधी पार्क में जागरूक किया
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लाकों के लिए रवाना किया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों और चौक चौराहे पर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में 25 नुक्कड़ नाटकों और 30 स्थानों पर एलईडी वैन के माध्यम से बालिका शिक्षा, निपुण भारत मिशन, डीबीटी के माध्यम से प्राप्त हुई धनराशि के उपयोग सहित लाभकारी योजनाओं की जानकारी देगी।
प्रचार- प्रसार किया जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विभाग कटिबद्ध है। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर सर्वेश कुमार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रजत भटनागर के अलावा राहुल शर्मा, मो. आरिफ, फैजान आलम सहित काफी संख्या में शिक्षक , छात्र छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- हादसा : पत्नी, सास और बच्ची संग नाव से जा रहा युवक नदी में डूबा