चित्रकूट: अधिवक्ता की बेटी सारिका का जर्मनी में शोध कार्य के लिये हुआ चयन

चित्रकूट: अधिवक्ता की बेटी सारिका का जर्मनी में शोध कार्य के लिये हुआ चयन

चित्रकूट। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रसाद मिश्रा की पुत्री सारिका ने जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी में शोध कार्य के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। सारिका ने फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी अहमदाबाद से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। अधिवक्ता ने बताया कि उनकी बेटी ने मेहनत और लगन से यह मुकाम …

चित्रकूट। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रसाद मिश्रा की पुत्री सारिका ने जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी में शोध कार्य के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। सारिका ने फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी अहमदाबाद से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। अधिवक्ता ने बताया कि उनकी बेटी ने मेहनत और लगन से यह मुकाम प्राप्त किया है।

सारिका ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से फिजिक्स में परास्नातक करके इसरो से संबंधित फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी में इसी वर्ष अक्टूबर में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उसने चित्रकूट में इंटरमीडिएट के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भौतिकी विज्ञान में स्नातक और परास्नातक किया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल यह शोधकार्य दो साल का है, जो पांच साल तक बढ़ सकता है। सारिका की छोटी बहन प्रियंका मिश्रा गोरखपुर विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में पीएचडी कर रही है। उसकी इस उपलब्धि से घर और शुभचिंतकों में खुशी है।

यह भी पढ़े:-बरेली: 12 बच्चों का जिला स्तरीय कबड्डी हुआ चयन, स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ ट्रायल

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम