बरेली: मोहम्मद साहब की याद में सजाई गई नातिया महफिल, अंजुमन के सदर रहे मौजूद

बरेली, अमृत विचार। अंजुमन आल इंडिया गुल्दस्ता-ए हैदरी की ओर से पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की याद में आल इंडिया नातिया महफिल इमामबाड़ा वसी हैदर गढ़ैया में सजाई गई। महफिल की शुरुआत हदीस-ए किसा से मेहंदी काजिम ने की। सदारत शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शम्सुल हसन खां ने की। निजामत मौलाना आजिम जैदी सेंथली …
बरेली, अमृत विचार। अंजुमन आल इंडिया गुल्दस्ता-ए हैदरी की ओर से पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की याद में आल इंडिया नातिया महफिल इमामबाड़ा वसी हैदर गढ़ैया में सजाई गई। महफिल की शुरुआत हदीस-ए किसा से मेहंदी काजिम ने की। सदारत शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शम्सुल हसन खां ने की। निजामत मौलाना आजिम जैदी सेंथली ने की।
ये भी पढ़ें- बरेली: आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने किया ग्रीन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर
आल इंडिया गुल्दस्ता-ए हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया कि मौलाना शब्बीर वारसी कलकत्तवी ने महफिल को खिताब किया। उन्होंने पढ़ा कि जो इस्लाम रसूले पाक ने दुनिया में फैलाया। वही इस्लाम हुसैन ने बचाया। उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद साहब ने हमेशा लोगों को हक पर चलने की हिदायत दी।
खानकाह -ए नियाजिया से आए कासिम मियां नियाजी, फकरी मियां नियाजी, मनजर नसीर जौनपुरी, शबरोज कानपुरी, अदील जाफरी बरेलवी, सदफ मुरादबादी, फय्याज रायबरेलवी, नजफ अनवर आदि ने मोहम्मद साहब की शान में कलाम पेश किए। इस मौके पर अंजुमन के सदर हाजी अलमदार हुसैन रिजवी, नायाब सदर सफदर अली काजमी, सचिव हसन मियां पप्पू, डा. असद जैदी, अली हाशिम जैदी, अली आलिम जैदी, सोमिल अब्बास, तसव्वर अब्बास, अतहर अब्बास नकवी, अदनान नकवी, सरवत जैदी, जमीर रजा बॉबी, शिम्मी, इरफान अहमद राजू, रिजवान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: सैफई पहुंचे मौलाना तौकीर रजा, अखिलेश और शिवपाल से की मुलाकात